19 जुलाई से खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने एक बार फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं। पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 317 रन पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड 67 रन से आगे चल रहा हैं। जैक क्रॉली ने शानदार शतक लगाया, हालांकि अंत में दोहरे शतक से चूक गए, वहीं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और मोईन अली ने भी शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। तो आइए आपको बताते है मुकाबले के दो दिन का लेखा-जोखा।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी विकेट खोकर 317 रन बनाए, जिसमें लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा तो खेला, मगर सेट होने के बावजूद क्रीज पर टिक नहीं पा रहे थे। वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी घातक रही। क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिया। उनके अलावा स्ट्रऑट ब्रॉड को 2 और बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट हाथ लगे। इसके बाद इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी,जहां उनकी शुरुआत काफी खराब रही। बेन डकेट 1 रन के स्कोर पर स्टार्क के शिकार बने। लेकिन फिर इंग्लैंड की पारी को जैक क्रॉली और मोईन अली ने मिलकर संभाला और दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। फिर मोईन अली को उनके 54 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क ने चलता कर दिया।
इसके बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए और क्रॉली के साथ मिलकर 206 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को खुब धोया और गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। जैक क्रॉली 189 रन बनाए और फिर कैमरून ग्रीन का शिकार बने। इसके बाद जो रूट भी 84 रन पर हैडलबुड की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर है 4 विकेट खोकर 384 रन, जहां इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं हैरी ब्रुक 14 रन बनाकर और कप्तान बेन स्टोक्स 24 रन के निजी स्कोर पर। तो अब इंग्लैंड को इस मुकाबले को भी जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना है तो दूसरे और तीसरे विकेट की तरह ही इन्हें भी एक बड़ी साझेदारी निभानी पड़ेगी, ताकि मेजबान एक इनिंग से भी मुकाबले को जीत पाए। अब तक तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को हावी होने नहीं दिया तो तीसरा दिन देखना होगा कि मेहमान टीम क्या नई रणनीति तैयार करके मैदान पर उतरती हैं।
वहीं इस मुकाबले को अगर इंग्लैंड जीत लेता है तो फिर अगला मुकाबला निर्णायक साबित होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को या फिर अगले मुकाबले को भी जीत ले तो फिर इतिहास दोहराया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 22 साल से इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज नहीं जीता है और इस बार एक बढ़िया मौका है टीम के लिए की वो इस 22 साल के सूखे को खत्म करे। तो देखते हैं कि पहले इस मुकाबले में क्या होता है। हालांकि पहला दो दिन तो इंग्लैंड के नाम रहा, अब आज ऑस्ट्रेलिया कमबैक कर पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।