AUS Vs ENG : पहले दिन Harry Brook को छोड़कर England के बल्लेबाज़ हुए फेल, पहली पारी 283 रन पर सिमटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUS vs ENG : पहले दिन Harry Brook को छोड़कर England के बल्लेबाज़ हुए फेल, पहली पारी 283 रन पर सिमटी

इंग्लैंड की तरफ से केवल हैरी ब्रूक का बल्ला चला और उन्होंने 85 रन बनाए। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की

एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहाँ कल मैच के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे। इंग्लैंड की एक बार फिर बैजबॉल बैटिंग फेल हुई और पूरी टीम 55 ओवर के अंदर 283 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से केवल हैरी ब्रूक का बल्ला चला और उन्होंने 85 रन बनाए। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए है। 
इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ने की वापसी 


ओवल में चल रहे है पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज़ में ही शुरुआत की और दिन के पहले सेशन में 131 रन जोड़े लेकिन अपने तीन विकेट भी गंवाए। पहले विकेट के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 12 ओवर में 62 रन जोड़े। लेकिन मिचेल मार्श ने इस साझेदारी को ज्यादा बड़ी नहीं होने दी और डकेट को 41 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और इसके बाद 13वें ओवर में जैक क्रॉली भी पैट कम्मिंस की गेंद पर स्लीप में  स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। क्रॉली ने 22 रन बनाए। इसके बाद 16वें ओवर में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ जो रुट केवल 5 रन बनाकर हेज़लवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहाँ से हैरी ब्रूक और मोईन अली ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 111 रन की साझेदारी की। ब्रूक ने कुछ आक्रामक शॉट खेले और जब तक क्रीज़ पर रहे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ग्राउंड के चारो तरफ शॉट लगाए। 
हैरी ब्रूक ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

दूसरे सेशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 119 रन जोड़े अपने चार विकेट खोए। सबसे पहले मोईन अली तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेल स्पिन गेंदबाज़ टॉड मर्फी की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद बैटिंग के लिए बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और केवल 5 रन बनाकर हेज़लवुड का दूसरा शिकार बने।  इसके बाद हैरी ब्रूक जो अभी बेहतरीन खेलते हुए दिखा रहे थे मिचेल स्टार्क की गेंद पर कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में स्लीप में स्मिथ को कैच दे बैठ। ब्रूक ने 91 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 85  रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने टी ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। 
स्टार्क ने खत्म की इंग्लैंड की पारी 

तीसरे सेशन में क्रिस वोक्स और वुड ने अच्छी बैटिंग की और मिलकर 49 रन जोड़े। मार्क वुड पांच चौके लगाकर 28 रन बनाए और मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गए। वोक्स ने भी चार चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स  इंग्लैंड की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज़ रहे। इस तरफ इंग्लैंड ने 54.4 ओवर में 10 विकेट पर 283 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी आई और डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी हुई शुरआत की और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। वॉर्नर एक बार फिर सेट होने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। वॉर्नर ने 52 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।  इसके बाद ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन अबना लिए है। ख्वाजा 26 रन और लैबुशेन दो रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।