एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसका कंगारुओं ने जमकर फायदा उठाया। ओपनिंग में डेविड वॉर्नर ने बढ़िया खेल दिखाया वहीं लाबुशेन, स्मिथ और ट्रेविस हेड का भी बल्ला बोला। तो आइए आपको बताते है इस मुकाबले का पूरा हाल।
दूसरे मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि मैच शुरू होते ही पहले तो प्रोटेस्टर मैदान पर घुस आए, जिसकी वजह से खेल थोड़ी देर के लिए रुक भी गया था। जैसा की हमने देखा भी था कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेस्टो ने खुद ही एक प्रोटेस्टर्स को उठा कर बाहर किया। सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। इसके बाद फिर 4-5 ओवर खत्म होने के बाद बारिश भी शुरू हो गई, जिस वजह से मुकाबला थोड़ी देर के लिए और रूका रहा। मगर फिर भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अपना ध्यान नहीं भटकाया और क्रीज पर टिककर रन बनाते जा रहे थे। ओपनिंग ऑस्ट्रेलिया की काफी अच्छी हुई, जिसमें वॉर्नर ने 88 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली और जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ख्वाजा ने धीमी पारी खेली, मगर एक तरफ से विकेट को बचाकर टीम को संभाले रखा। उन्होंने 70 गेंदों पर 17 रन बनाए और फिर टंग की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई, जिसमें लाबुशेन 47 रन बनाकर रॉबिंसन की गेंद पर चलते बने। वहां स्मिथ अभी भी क्रीज पर 85 रन बनाकर मौजूद हैं। स्थिथ ने अपने टेस्ट करियर में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए सिर्फ 174 इनिंग लिए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने भी जबरदस्त खेला और 73 गेंदों पर 77 रन की तेज पारी खेली। रूट की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए। वहीं कैमरून ग्रीन बिना खाता खोले ही जो रूट के शिकार बने। वहीं पहला दिन 83 ओवर का खेल हुआ और टीम ने अपने 5 विकेट खोकर 339 रन बनाए। वहीं क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के दोनों अनुभवी गेंदबाज एंडरसन और ब्रॉर्ड को एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं रॉबिंसन ने अपने खाते में एक विकेट डाले। वहीं जोश टंग और जो रूट को 2-2 विकेट मिला।
पहला दिन का खेल तो ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि दूसरा दिन कौन सी टीम के नाम रहता हैं। इंग्लैंड की टीम जरूर चाहेगी कि वो पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलिया को ऑल-आउट कर दें। मगर स्टीव स्थित क्रीज पर हैं और उनको आउट करना इतना आसान होगा नहीं। वहीं पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इंग्लैड हर हाल में कमबैक करते हुए हासिल करना चाहेगा जीत। तो यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इस मैच में जीत हासिल करती हैं।