एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 416 रन बनाए। फिर इंग्लैंड ने एक बार फिर से अपने पुराने रवैये को अपनाते हुए तेज गति से रन बनाना शुरू हुआ, मगर साथ-साथ विकेट भी गवांते जा रहे थे। आइए आपको बताते है इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का हाल।
दरअसल पूरे दिन के खेल को देखकर आंके तो कल का दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, गेंदबाजी में भी और बल्लेबाजी में भी। कल के पहले इंनिंग में ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मेजबानों के ऊपर धाबा बोल दिया और पहले सेशन की दूसरी ही गेंद पर विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को चलता कर दिया। उसके बात तो मानों, विकेट की झड़ी लग गई और इंग्लैंड 325 रन पर सिमट गई। बेन डकेट के बाद हैरी ब्रुक ही एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए। फिर हेजलवुड और ट्रेविड हेड ने 2-2 विकेट हासिल किए और फिर कप्तान पैट कमिंस, नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड के ऑल-आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले ही 91 रन का लीड मिल गया। फिर दूसरे इंनिंग की शुरुआत हुई और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ने अच्छी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर 76 गेंदों पर 25 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन 30 रन बनाकर चलते बने। तीसरा दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 2 विकेट खोकर बना लिए हैं 130 रन। वहीं क्रीज पर इस वक्त मौजूद हैं उस्मान ख्वाजा जो की 123 गेंदों पर 58 रन बनाकर अच्छी लय में हैं और उनके साथ है पहले इनिंग के शतकवीर स्टीव स्मिथ, जोकि इस वक्त 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल मिलाकर लीड ले लिया है 221 रन का।
अब यहां से इंग्लैंड को मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा। उन्हें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करना होगा ताकि वो बल्लेबाजी करने आए और रन चेज करें। अगर इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया जीत लेता है या फिर मुकाबला ड्रॉ भी हो जाता है तो फिर इंग्लैंड को यह सीरीज जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा। तो यह देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड चौथा दिन अपने नाम कर पाती है या फिर नहीं।