IPL Auction 2022 : नीलामी के दौरान बेहोश हुए ऑक्शनर, अचानक बिगड़ी तबियत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL Auction 2022 : नीलामी के दौरान बेहोश हुए ऑक्शनर, अचानक बिगड़ी तबियत

आईपीएल ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से बेहोश होकर जमीन पर गिर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन यानि आज मार्की प्लेयर्स की बोली लगी। नीलामी के दौरान एक वक़्त ऐसा आया की वहां मौजूद सभी लोग हैरत में आ गए। 
दरअसल, आईपीएल ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद ऑक्शनर एडमीड्स को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही पलों में हुए इस हादसे से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
कौन हैं Hugh Edmeades?
ह्यूज एडमीड्स पिछले तीन बार से आईपीएल का ऑक्शन करवा रहे हैं। ह्यूज एडमीड्स पहली बार 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए आए थे। उन्होंने वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले हफ्ते बताया था कि एडमीड्स एक बार फिर से नीलामीकर्ता के रूप में वापसी कर रहे हैं। 
अरुण धूमल ने कहा था कि एडमीड्स ने नीलामीकर्ता के रूप में बेहतरीन काम किया है। वे पहली बार मेगा ऑक्शन में बोली लगाने के लिए आए हैं। उनसे पहले रिचर्ज मैडली नीलामी का काम संभालते थे। जब उन्हें 2019 में आईपीएल ने इस काम के लिए नहीं बुलाया था तो उन्होंने निराशा जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।