Asian Games 2018 : अमित और विकास के पदक पक्के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asian Games 2018 : अमित और विकास के पदक पक्के

NULL

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने पुरूषों के 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट और विकास कृष्णन ने 75 किग्रा मिडलवेट स्पर्धा के अपने अपने मुकाबले जीतकर बुधवार को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ यहां 18वें एशियाई खेलों में देश के लिये पदक पक्के कर दिये। लेकिन सरजूबाला देवी (51 किग्रा) और धीरज (64) को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़े।

भारत ने इन खेलों में 10 मुक्केबाज उतारे थे लेकिन उनमें से दो मुक्केबाज ही पदक राउंड में पहुंच पाए हैं। भारत ने चार साल पहले पिछले इंचियोन एशियाई खेलों में मुक्केबाजी में एक स्वर्ण और चार कांस्य सहित पांच पदक जीते थे।

सेना की महार रेजीमेंट में कार्यरत हरियाणा के 22 वर्षीय अमित ने 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में उत्तर कोरिया के जांग रियोंग किम को 5-0 से एकतरफा मुकाबले में हराया। भारतीय मुक्केबात्र को सभी जजों ने सर्वसम्मति से 30-27, 30-26, 30-27, 30-26, 30-27 से विजयी घोषित किया। वह अब फिलीपींस के कार्लो पलाम के खिलाफ सेमीफाइनल बाउट में गुरूवार को उतरेंगे।

Asian Games 2018: अरपिंदर और स्वप्ना ने दिलाए भारत को गोल्ड मेडल

भारत की सबसे बड़े पदक उम्मीद विकास ने 75 किग्रा मिडलवेट वर्ग की बाउट में चीनी मुक्केबाज तुहेता एरबिएक तंगलाथियान की कड़ चुनौती पर काबू पाते हुये 3-2 से क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत लिया। विकास ने यह बाउट 30-27, 30-27, 29-28, 28-29, 26-30 से जीता। वह सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के अबिलाखन अमानकुल से भिड़गे।

धीरज को 64 लाइटवेल्टर वेट वर्ग में मंगोलिया के चिनजोरिग बतारसुख ने 5-0 से पराजित किया। पांचों जजों ने 30-27 के समान निर्णय से मंगोलियाई मुक्केबाज के समर्थन में फैसला दिया।

महिलाओं के 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारतीय मुक्केबात्र सरजूबाला शामजेटसाबम को चीनी खिलाड़ी के हाथों 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ गयी जिससे उनका एशियाड में पदक का सपना टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।