श्रीलंका में अब नहीं होगा एशिया कप, भारत मेजबानी करने का प्रबल दावेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीलंका में अब नहीं होगा एशिया कप, भारत मेजबानी करने का प्रबल दावेदार

इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होने वाला है, पहला टी20 फॉर्मेट वाला

एशिया कप को लेकर एक बड़ी खबर आई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के तरफ से खबर आई है कि श्रीलंका अब एशिया कप की मेजबानी नहीं कर सकता. आर्थिक संकट की वजह से देश की स्थिति ठीक नहीं है. एसीसी यानि की एशियन क्रिकेट बोर्ड के तरफ से यह जानकारी मिली है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अब अगले महिने से शुरू होने वाले एशिया कप की मेजबानी नहीं कर सकता.
1658399239 1
वर्तमान में श्रीलंका भले ही ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान की मेजबानी करते हुए द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा हो पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि वो 6 टीमों के बीच होने वाले इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम नहीं है. 
1658399251 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एशिया कप 2022 की मेजबानी पहले श्रीलंका करने वाला था पर अब एशिया क्रिकेट काउंसिल फिलहाल यह तय नहीं की है कि अब कौन सा देश इसकी मेजबानी करेगा. वैसे बात चल रही है कि इस बार का एशिया कप या तो यूएई में हो सकता है या फिर भारत में. बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एसीसी के अध्यक्ष भी हैं जय शाह, ऐसे में उनके लिए भारत में एशिया कप करवाना कोई बड़ी बात नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्थिक संकट की वजह से एससीएल ने श्रीलंका प्रीमियर लीग को भी स्थगित कर दिया. इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होने वाला है, पहला टी20 फॉर्मेट वाला एशिया कप 2014 में हुआ था जब भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और तब भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर जीत अपने नाम कर लिया था. 
1658399261 3
वहीं इस साल एशिया कप में छह टीमें भाग ले रही है. टीम के नाम हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान. वहीं छठी टीम का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. इसके लिए चार टीमें यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा और जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल 5 टीम के खिलाफ खेलेगी.
वहीं आपको बता दें कि एशिया कप 2018 में अंतिम बार खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था. अब तक 14 बार एशिया कप का आयोजन कराया गया है. जिसे भारत 7 बार जीत चुका है तो वहीं श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बात इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।