Asia Cup Record : Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप पांच में एक भी भारतीय नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia cup record : Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, टॉप पांच में एक भी भारतीय नहीं

बता दें ये रिकॉर्ड एशिया कप के 50 ओवर फॉर्मेट का है। इसमें टी20 फॉर्मेट को नहीं गिना

एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले से हो रही है। जबकि भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। इस बार इस टूर्नामेंट की अहमियत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है क्यूंकि ठीक इसके बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत है होगी । इसलिए इस बार एशिया कप को 50 ओवर फॉर्मेट में भी खेला जा रहा है। तो आइए एशिया कप के इतिहास में एक बार जाकर देखते हैं कि कौन वो गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है और सबसे ज्यादा विकेट निकाले है,
1693223422 muthaiya murlidharan
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
बता दें ये रिकॉर्ड एशिया कप के 50 ओवर फॉर्मेट का है। इसमें टी20 फॉर्मेट को नहीं गिना गया है। एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टॉप 5 में चार तो श्रीलंका के गेंदबाज। इसमें सबसे ऊपर श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन है। मुरलीधरन ने एशिया कप के 50 ओवर फॉमट में 24 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28. 73 की औसत से 30 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.78 का हा है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 31 रन देकर 5 विकेट हैं। इसके बाद श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा 29 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है। मलिंगा ने यह विकेट केवल 14 मैचों में चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर अंजता मेंडिस का नाम है,जिन्होंने केवल 8 मैचों में 10.42 की औसत से 26 विकेट निकाले है। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के सईद आजम हैं, जिनके नाम 12 मैचों में 25 विकेट है। जबकि पांचवें नंबर पर एक और श्रीलंका इ तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास है, जिन्होंने 19 मैचों में 23 विकेट हासिल किये हैं। इस लिस्ट में छठे नंबर पर भारत के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान है, जिनके नाम 12 मैचों में 24 विकेट है। 
1693223538 jadeja 89
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वहीं भारतीय गेंदबाज़ो की बात करें तो, भारत की तरफ से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट इरफ़ान पठान के नाम है, 22 विकेट। इसके बाद रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए है इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान बल्लेलबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी है, जिन्होंने गेंद से एशिया कप के 23 मैचों में 17 विकेट निकाले है। इसके बाद चौथे नंबर पर कपिल देव का आम है जिन्होंने 7 मैचों में 15 विकेट चटकाए है। जबकि पांचवें नंबर रवि अश्विन का नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट निकाले है। इनमें से केवल रविंद्र जडेजा इस बार एशिया कप खेलते हुए नज़र आएंगे ऐसे में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इरफान पठान को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।