Asia Cup 2023: होस्ट होने के बावजूद पाकिस्तान से ज्यादा श्रीलंका में होंगे मुकाबले, सेठी नाखुश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia Cup 2023: होस्ट होने के बावजूद पाकिस्तान से ज्यादा श्रीलंका में होंगे मुकाबले, सेठी नाखुश

एशिया कप से ही इस बात पर डिबेट शुरू हो गया था कि 2023 का एशिया कप कहां

काफी मसक्कत, मनमुटाव के बाद एशिया कप 2023 के वेन्यू को फाइनल कर लिया गया हैं। हालांकि पाकिस्तान इससे भी नाराज है क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जा रही हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी भी थोड़े नाराज दिखे, जो कि उनके बयान से पता लगता हैं।
1686892593 1
दरअसल पिछले एशिया कप से ही इस बात पर डिबेट शुरू हो गया था कि 2023 का एशिया कप कहां होगा क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि अगले साल एशिया कप पाकिस्तान में अगर हुआ तो फिर भारतीय टीम नहीं खेलेगी। उसके बाद अब जाकर इस बात पर सहमति बनी है कि अगस्त-सितंबर में होने वाला एशिया कप का होस्ट पाकिस्तान ही रहेगा, मगर इस हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसमें कुल 13 मैच खेले जाएंगे और उसमें से 4 मैच पाकिस्तान में तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। जिसमें से पाकिस्तान के सारे लीग मैच पाकिस्तान में होने और भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में होंगे। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।
1686892604 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जोकि 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा। पाकिस्तान में 15 साल बाद एशिया कप का आयोजन हो रहा हैं। इसी बात पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘हमारे फैंस 15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलते देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरह ही बीसीसीआई को भी सीमा पार करने के लिए सरकार की अनुमति लेनी होती है।” 
1686892613 3
वहीं आपको यह भी बता दें कि इस बार एशिया कप 6 टीम रहने वाली है। नेपाल की टीम भी इस साल एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। वहीं इस टीम को भारत पाकिस्तान वाले ग्रुप में रखा गया हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। वेन्यू तय हो गया है तो अब शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा कि कब कौन से टीम का मुकाबला हैं। तो इसमें अब सबकी नजर होगी कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा। हालांकि जब भी होगा, उम्मीद है कि घमासान होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।