देश में हो रहे प्रदर्शन के चलते श्रीलंका से शिफ्ट हो सकता है एशिया कप 2022 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में हो रहे प्रदर्शन के चलते श्रीलंका से शिफ्ट हो सकता है एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई है। लेकिन श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के

एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई है। लेकिन श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के चलते कई सवाल उठ रहे हैं। सिर्फ आर्थिक संकट ही नहीं बल्कि देश भर में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के चलते खिलाडी की सुरक्षा पर भी खतरा महसूस किया जा रहा है।ऐसे में इस टूर्नामेंट को किसी और देश में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि इसे किसी अन्य देश में आयोजित कराया जा सकता है।
1649849320 untitled(3)
इस बारे में श्रीलंका की टीम को 1996 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा का कहना है कि देश की खातिर एशिया कप के इस सीजन का आयोजन श्रीलंका में ही होना चाहिए। उन्होंने कहा, “क्रिकेट चलाने वाले लोग गैर-पेशेवर होते हैं। इसके पीछे क्या सोच है पता नहीं। मैं देश के लिए आशा और प्रार्थना करता हूं कि एशिया कप हो। यह अन्य देशों पर है कि वे श्रीलंका की स्थिति को कैसे देखते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा मत सोचो कि हमें मैच कराने में कोई समस्या होगी, क्योंकि प्रदर्शनकारी उन्हें बाधित नहीं करेंगे, वे शासन के मुद्दों पर विरोध कर रहे हैं।” 
1649849440 untitled(4)
आपको बता दें एशिया कप का ये सीजन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है तो ये टूर्नामेंट एशियाई देशों को टूर्नामेंट की तैयारी करने में काफी मदद करेगा। 27 अगस्त से एशिया कप के 2022 के सीजन की शुरुआत होनी है, जबकि फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।