एशिया कप 2022 : आज पहली बार टी20 में आमने-सामने होंगी भारत और होन्ग कोंग की टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशिया कप 2022 : आज पहली बार टी20 में आमने-सामने होंगी भारत और होन्ग कोंग की टीम

एशिया कप में आज भारत का दूसरा मुकाबला होन्ग कोंग की टीम से है। आज का मैच जीतकर

  एशिया कप में आज भारत का दूसरा मुकाबला होन्ग कोंग की टीम से है। आज का मैच जीत कर भारत सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीँ होन्ग कोंग भी चाहेगी कि भारत को कड़ी टक्कर दें। वहीँ भारतीय टीम चाहेगी की उनके जो प्लेयर फॉर्म में नहीं इस मैच में अपनी ले को हासिल करें। 
1661930120 fbqmlyqvuaeqtzl
भारत और होन्ग कोंग के बीच यह पहला टी20 मुकाबला होगा। इसे पहले भारत और होन्ग कोंग सिर्फ दो वनडे मैच खेले है जिसमें दोनों बार भारत ने जीत हासिल की है। पिछले मुकाबला 2018 एशिया कप में हुआ था जिसमें भारत ने 26 रन से जीत हासिल की थी। अगर आज की मैच की बात करें तो भारत के टॉप ऑर्डर जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा आज बड़ा स्कोर बनाने को देखंगे। वहीँ विराट भी चाहेंगे की अपनी फॉर्म को बरक़रार रखे। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 35 रन बनाए थे। वहीँ भारत इस मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव भी कर सकता है। जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है उन्हें मौका दे सकते है। जैसे रवि आश्विन या रवि बिश्नोई को या फिर बल्लेबाज़ी में ऋषभ पंत को। 
1661930014 ehsan khan
वहीँ होन्ग कोंग की टीम की में भी कुछ ऐसे प्लेयर है जिसे भारत को संभल कर रहना होगा क्यूंकि जब आखिरी बार ये दोनों टीमें आमने सामने हुए थी तब,होन्ग कोंग के माजूदा कप्तान निजाकत खान ने 92 रन की पारी खेली थी और उनका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है पिछले पांच मैच में निजाकत खान ने तीन अर्धशतक लगाए है।  इनके अलावा बल्लेबाज़  बाबर हयात पर भी सबकी निगाह होंगी। वहीँ गेंदबाज़ी में एहसान खान भी अच्छी फॉर्म में है, उन्होंने पिछले 3 मैचों में 9 विकेट हासिल किये है। बेसक होन्ग कोंग की टीम भारत के सामने कमज़ोर टीम दिखती है लेकिन उसने क्वालीफायर मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। वैसे आपको बता दें की होन्ग कोंग की टीम में ज्यादा प्लेयर्स पाकिस्तान और भारत मूल के है। आज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।