मस्कट : गत चैंपियन भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम ने यहां चल रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को एकतरफा मैच में 9-0 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम के छह खिलाड़ियों ने गोल किये। स्ट्राइकर ललित उपाध्याय और मनदीप सिंह ने दो-दो गोल किये जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। उपाध्याय ने भारत के लिये चौथे मिनट में गोल किया और इसके बाद 45वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा जबकि हरमनप्रीत ने 17वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया तथा 21वें मिनट में एक और गोल दागा।
जापान की टीम का डिफेंस भारत के सामने पूरी तरह विफल रहा और मनदीप सिंह ने आखिरी क्वार्टर के 49वें और 57वें मिनट में गोल किये। जापान के गोलकीपर ताकाशी योशिकावा आठवें मिनट में हरमनप्रीत कौर के पेनल्टी कार्नर को रोकने के चक्कर में चोटिल हो गये जिसके बाद रिजर्व जापानी खिलाड़ी युसुके ताकानो कीपिंग के लिये उतरे। हालांकि उन्हें भी भारतीय खिलाड़ियों ने परेशान किया।
भारतीय टीम के लिये आकाशदीप सिंह ने 36वें और सुमित ने 42वें मिनट में एक-एक गोल करते हुये स्कोरकार्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया। इसी के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी लगातार तीसरी जीत भी दर्ज कर ली। भारत छह टीमों के टूर्नामेंट में सर्वाधिक नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि मलेशिया दो मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हैं।