जब आर अश्विन ने बॉलिंग कोच के साथ फोटो शेयर कर मांगी ये सलाह, कोहली ने दिया मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब आर अश्विन ने बॉलिंग कोच के साथ फोटो शेयर कर मांगी ये सलाह, कोहली ने दिया मजेदार जवाब

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जी तोड़ मेहनत

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जी तोड़ मेहनत करने में लगी हुई है। इंग्लैंड और भारत के बीच ये टेस्ट सीरीज अगले महीने 4 अगस्त से शुरू होगी। जिसका पहला टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा। वैसे इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने में महज एक और बाकी रह गया है। वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ कुछ बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
1627387744 untitled 3
हाल ही में स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही अश्विन ने फैंस को इसका कैप्शन बताने की मांग भी की है। तो बस फिर क्या था ऐसे में विराट कोहली आगे आये और उन्होंने  इस फोटो पर विराट कोहली ने ऐसा कमेंट किया, जो वायरल हो रहा है। 

दरअसल, आर अश्विन ने फोटो पोस्ट करके लिखा था, ‘मेरे लिए इस फोटो का कैप्शन दें प्लीज।’ ऐसे में  कप्तान कोहली ने कमेंट में लिखा, ‘प्लीज मुझे गेंदबाजी करने दें पाजी।’ गौरतलब है भारतीय टेस्ट टीम लंबे समय से इंग्लैंड में है। 
1627387690 untitled 2
बताते चले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खत्म होने और और इंग्लैंड में अपना एक छोटा सा ब्रेक बिताने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 15-16 जुलाई को डरहम में इकट्ठा हुए। वहीं बॉलिंग कोच भरत अरुण कुछ दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद टीम इंडिया से जुड़े हैं।
1627387785 untitled 4
 इंग्लैंड के विरुद्ध इस टेस्ट सीरीज की बात की जाये तो भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान को चोट लगने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में बैक-अप के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को मेन टीम में शामिल कर लिया गया है, जबकि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाएगा।
1627387972 20
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार :-  रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।