भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का कल जन्मदिन था। इस मौके पर जहां क्रिकेट फैंस ने धोनी को अलग-अलग अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया तो वहीं उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि इस मामले में वीरेंद्र सहवाग और आर.अश्विन ने खूब सुर्खियां बटोरी, जब दोनों ने अलग अंदाज में सोशल मीडिया पर धोनी को जन्मदिन की बधाई दी। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर सहवाग-अश्विन ने किस तरीके से माही को बर्थडे विश किया।
भारतीय टीम को हर फॉर्मेट में चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी कल 42 साल के हो गए। उन्हें कल खुब सारी बधाईयां मिली। सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि अश्विन और सहवाग कि बात करें तो दोनों का अलग ही अंदाज था। पहले बात करते हैं अश्विन की। दरअसल अश्विन ने लिखा कि 7 जुलाई को ट्वीट करना बिना माही भाई को जन्मदिन की बधाई दिए, आपत्तिजनक होगा। हैप्पी बर्थडे माही भाई। इसके बाद उन्होंने डिसक्लेमर लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि यह किसी को भी ट्वीट के जरिए बर्थडे विश करने का लास्ट ट्वीट हैं। फिर उन्होंने लिखा कि ये डिसक्लेमर उन लोगों के लिए है, जो कि गौसिप पर ज्यादा ध्यान देते हैं और जो स्टोरी को तोड़ मरोड़कर पेश करते हैं।
Tweeting on July 7th without wishing the great man a happy birthday can prove to be catastrophic. 😂😂Happy birthday Mahi bhai. #disclaimer this will be my last birthday wish on Twitter for anyone. I believe I will stick to wishing them directly or call them.
The disclaimer…
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 7, 2023
अश्विन के इस वीडियो को खुब सारे लाइक मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने तो कमेंट भी किया हैं। एक यूजर ने लिखा कि लेकिन थाला तो आपका कॉल उठाएंगे ही नहीं इसलिए आपको यहीं से उन्हें विश करना होगा। तो काफी अलग-अलग तरह के कमेंट देखने को मिले। वहीं सहवाग के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने लिखा है कि सूर्य देव के पास अपने दिव्य रथ को खींचने के लिए 7 घोड़े हैं।
ऋग्वेद में विश्व के 7 भाग, 7 ऋतुएँ और 7 गढ़ बताए गए हैं
7 बुनियादी संगीत नोट्स, शादी में 7 फेरे,विश्व के सात अजूबे और पर 7वें महीने का 7वां दिन- किसी शीर्ष व्यक्ति का जन्मदिन एम एस धोनी। तो सहवाग ने धोनी के जर्सी नंबर-7 को दर्शाया है और उसका दुनिया में कितना महत्व है, यह बताने की कोशिश की हैं। इससे पता चलता है कि माही का महत्व न सिर्फ क्रिकेट फैंस के दिलों में बल्कि उनके साथ खेले हुए क्रिकेटरों के दिलों में काफी ज्यादा हैं।
The Sun God has 7 horses to pull his heavenly chariot.
In the Rigveda there are 7 parts of the world, 7 seasons & 7 fortresses
7 basic musical notes
7 pheras in a marriage
7 wonders of the world
And on
7th day of 7th month- Birthday of a top man @msdhoni , #HappyBirthdayDhoni . pic.twitter.com/ZZwXBT5mLV— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 7, 2023
वहीं बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक ने ट्वीट के जरिए लिखा हैप्पी बर्थडे मेरे फेवरेट। इसके बाद उनके जिगरी दोस्त सुरेश रैना ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरे बड़े भाई। पिच से लेकर सपना को साकार करने तक का यह आपके साथ का सफर अनब्रेकेबल हैं। तो इसी तरह से कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत टीम को तीनों फॉर्मेट में जीत दिलाने के अलावा उन्होंने अपनी आईपीएल की टीम सीएसके को भी 5 बार चैंपियन बनाया हैं। धोनी लोगों के दिलों पर राज करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।