जडेजा को पछाड़ अश्विन ने लगाई टेस्ट आल राउंडर की रैंकिंग में छलांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जडेजा को पछाड़ अश्विन ने लगाई टेस्ट आल राउंडर की रैंकिंग में छलांग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है, लेकिन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में आर अश्विन ने दूसरा पायदान हासिल कर लिया है, वहीं रविंद्र जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है। जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। ताजा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा पांचवें और कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर बने हुए हैं। 


1638962239 capture

टॉप-10 बल्लेबाजों में इन दोनों के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। जो रूट नंबर-1, स्टीव स्मिथ नंबर-2 और केन विलियमसन नंबर-3 टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-10 में भारत के आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं। अश्विन दूसरे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि बुमराह 10वें नंबर पर हैं। पैट कमिंस अभी भी नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं वहीं टिम साउदी एक पायदान फिसलकर नंबर-4 पोजिशन पर पहुंच गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।