वेस्ट इंडीज और भारतीय टीम के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जो टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में 500वां मैच भी है। विराट ने पहले ही इस मैच में शानदार शतक लगाकर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। विराट ने इस मैच में 121 रन शानदार पारी खेली और उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा, 500 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने 500 मैच में 75 शतक लगाए थे जबकि विराट ने अपने 500वें में 76वां शतक पूरा किया और सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ा लेकिन अब बारी है टीम के दिग्गज स्पिन जोड़ी अश्विन और जडेजा की जो इस मैच में एक और खास रिकॉर्ड बनाकर इस मैच को और यादगार बना सकते है।
500 विकेट लेने वाली दूसरी स्पिन जोड़ी बनेगी –
रवि अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट एक बेहतरीन स्पिन जोड़ी मानी जाती है। दोनों जभी एक साथ खेलते है सामने वाली टीम की नाक में दम कर के रखते है। सालो से भारत के लिए एक साथ खेलते हुए दोनों ने कई विकेट अपने नाम किए है और कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई। अब विराट कोहली के इस 500वें मुकाबले में भी यह जोड़ी एक बेहद खास रिकॉर्ड के करीब है। अगर अश्विन और जडेजा की जोड़ी इस मैच में दो और विकेट लेती है तो वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेनी वाली दूसरी जोड़ी बन सकती है। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने सबसे पहले 500 टेस्ट विकेट साथ में चटकाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे विकेट लेने वाली जोड़ी –
इसी के साथ वो भारत की पूर्व लीजेंड जोड़ी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने विकेट चटकाए है। इन दोनों की जोड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 108 पारियों में 501 विकेट दर्ज़ है। वहीं अश्विन और जडेजा की जोड़ी के नाम इस समय 498 विकेट दर्ज़ है अगर वो इस मैच में चार विकेट और ले लेते है तो वो अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी दुनिया की पहले स्पिन जोड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लिए थे और अब जडेजा अश्विन भी इस क्लब में शामिल हो सकते हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी –
वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट साथ में हासिल किए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने साथ में 137 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और साथ में 1034 विकेट हासिल किए है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ की जोड़ी ने भी 1000 से ज्यादा विकेट साथ में हासिल किए है। वॉर्न और मैग्राथ ने 104 मैचों में 1001 विकेट प्राप्त किए है।