आशीष नेहरा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, मोहम्मद शमी की जगह इस खिलाड़ी को दी टीम में जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आशीष नेहरा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, मोहम्मद शमी की जगह इस खिलाड़ी को दी टीम में जगह

रिपोर्ट्स की मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का 16 सितम्बर को ऐलान हो सकता है।

भारतीय टीम एशिया कप के सुपर फोर में तीन में से दो मुकाबले हारकर बाहर हो चुकी है। अब भारत अगला मल्टीनेशन टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखेगी। भारतीय टीम के अभी कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर थे। जैसे कि जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हर्षल पटेल। लेकिन उम्मीद है कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वो फिट हो जाएंगे। रिपोर्ट्स की मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का 16 सितम्बर को ऐलान हो सकता है। लेकिन उसे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जो वर्ल्ड कप के लिए चुनी जा सकती है। आशीष नेहरा की टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। 
1662892533 bumrah..
आईसीसी रिव्यु में बात करते हुए नेहरा ने अपनी 15 सदस्यी टीम को चुना। नेहरा ने अपनी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ो को जगह दी है। जिसमें जसप्रीत बुमराह,  भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह है। नेहरा का मन्ना है की मोहम्मद शमी टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ है इसलिए उन्हें चयनकर्ता टीम नहीं चुनेंगे। ओपनर के रूप में आशीष नेहरा ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को ही चुना है। इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर नेहरा ने शानदार फॉर्म में चल रह है सूर्यकुमार यादव को रखा। उसके बाद विकेट कीपर के तौर पर टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को जगह दी है।
1662892574 fbkcrc8amaeqvws
 इसके बाद ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, दीपक हूडा, रविचंद्रन आश्विन, रविंद्र जडेजा, और हर्षल पटेल को चुना है। वहीं स्पिन गेंदबाज़ी में आश्विन और जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल को टीम जगह दी है। आशीष नेहरा का मन्ना है की युजवेंद्र और जडेजा के साथ आश्विन भी वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उनका मन्ना है की आश्विन के पास इतना अनुभव है की टीम को जभी जरुरत होगी वो उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे। 
आशिष नेहरा टीम – रोहित शर्मा,केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हूडा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।