Ashes2021: इंग्लिश गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एडिलेट टेस्ट में बनाया इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ashes2021: इंग्लिश गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एडिलेट टेस्ट में बनाया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक तरफ़ा अंदाज़

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक तरफ़ा अंदाज़ में जीत लिया है। मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत हो लेकिन इसी मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन से पहले टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज यह रिकॉर्ड नहीं बना सका था। एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले फास्ट बॉलर बन गए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल छह हजार ओवर फेंक चुके हैं।

1640005760 anderson 2

जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स पर अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया। इस दौरान जब उन्होंने अपना पहला ओवर फेंका तो उसमें उन्होंने 17 रन दिए थे। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ का ये सबसे महंगा पहला ओवर था। एक तेज गेंदबाज के तौर पर पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है। लेकिन उसके बाद से एंडरसन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

1640005774 thequint 2021 02 ccdbb666 6d09 4abc aaae 9264c9835d26 pan 7765

जेम्स एंडरसन बीते 18 वर्षों से इंग्लैंड के लिए लगातार खेल रहे हैं। वह अब तक इंग्लिश टीम के लिए 166 टेस्ट खेल चुके हैं। इऩ 166 मैचों में उन्होंने 632 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला गया ये डे/नाइट टेस्ट उनके करियर का 167वां मुकाबला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।