Ashes2021 : दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में सिर्फ एक बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ashes2021 : दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में सिर्फ एक बदलाव

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक़त क्रिकेट की जंग कही जाने वाली एशेज सीरीज चल रही है

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक़त क्रिकेट की जंग कही जाने वाली एशेज सीरीज चल रही है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एडिलेड में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मैच 16 दिसंबर से होना है, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा।
1639553149 australia gabba test
 कमिंस ने बताया है कि उनकी टीम एडिलेड में सिर्फ एक बदलाव के साथ उतरेगी, जिसमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को मौका दिया गया है। हेजलवुड ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच के दौरान पीठ की समस्या से परेशान थे, जिसके बाद उन्हें अपने घर सिडनी भेज दिया गया था हेजलवुड ने ब्रिसबेन टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर तीन विकेट झटके थे। 
1639553158 ca7781a891bf952cfe8ce5c8d632854f
उन्होंने पहली पारी में डेविड मलान और इंग्लिश कप्तान जो रूट को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, जिसकी वजह से पूरी टीम मात्र 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं हेजलवुड ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को अपना शिकार बनाया था। 
1639553176 untitled(3)
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।