स्मिथ-वॉर्नर का एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश फैन्स ने रोते हुए मुखौटे पहनकर उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मिथ-वॉर्नर का एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश फैन्स ने रोते हुए मुखौटे पहनकर उड़ाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बीते गुरुवार इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बीते गुरुवार इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 144 रनों की पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। स्मिथ की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 284 रनों का सम्मानजनक स्‍कोर बना पाया। 
1564733928 steve smith 2
बर्मिंघम के एजबेजस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉल टेंपरिंग में एक साल का बैन झेल चुके स्मिथ, वॉर्नर और बैंक्राफ्ट एशेज सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इस दौरान एक बार फिर से हूटिंग का शिकार उन्हें होना पड़ा है। 
1564733976 smith

इंग्लिश फैन्स ने उड़ाया स्मिथ, वॉर्नर और बैंक्राफ्ट का मजाक 

साउथ अफ्रीका के साथ पिछले साल टेस्ट मैच में सैंडपेपर विवाद हुआ था जिसे आज भी क्रिकेट फैन्स भूले नहीं हैं। इस मामले में दोषी पाने के बाद तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट के सारे प्रारुपों से 1 साल के लिए बैन कर दिया था। 
1564734085 smith warner bencrofht
इंग्लिश फैन्स ने ऑस्ट्रेलिया के इन तीनों खिलाड़ियों का बहुत मजाक उड़ाया है। इस मैच के दौरान इंग्लिश फैन्स ने लगातार सैंडपेपर मैदान पर लहराते हुए नजर आए थे। फैन्स अपने साथ बैनर लाए थे जिसमें केपटाउन में मैच के दौरान जो हुआ था वह सब लिखा हुआ था। 
1564734159 england australia
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत कैमरून बैंक्राफ्ट और डेविड वॉर्नर ने की थी। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को इंग्‍लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जल्दी आउट कर दिया था। दर्शकों ने इनके आउट होने पर सैंडपेपर का इशारा किया था। इतना ही नहीं स्टीव वॉ के रोते हुए चेहरे के मास्कर पहनकर फैन्स ने हूटिंग भी की थी। 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

स्टीव स्मिथ को पिछले साल बॉल टेंपरिंग करने के जुर्म में 1 साल का बैन झेलना पड़ा था। बीते गुरुवार टेस्ट क्रिकेट में बैन के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने अपने कैरियर का 24वां शतक जड़कर जबरदस्त वापसी की है। 
1564734240 smith 1
नौवें विकेट के लिए पीटर सिडल के साथ स्मिथ ने 88 रनों की साझेदारी की उसके बाद 10वें विकेट के लिए नाथन लॉयन के साथ 74 रनों की साझेदारी की। पहले टेस्ट मैच में सिडल ने 44 रन और लॉयन ने नाबाद 12 रन बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।