एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, जो कि एक निर्णायक मुकाबला साबित हो सकता है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को 283 रन पर ऑल-आउट कर दिया। जिसमें मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए थे तो वहीं हेजलवुड को 2 और बाकी खिलाड़ियों के 1-1 विकेट हाथ लगे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 12 रन की बढ़त बना ली। तो आइए वीडियो के जरिए आपको बताते है एशेज सीरीज के पांचवे मुकाबले के दूसरे दिन का पूरा हाल।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी भी कुछ खास नहीं कर पाई और मात्र 295 रन ही बना पाई। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 123 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। इसके अलावा टेलेंडर बल्लेबाजों ने टीम की लाज बचाई। कप्तान पैट कमिंस जो कि बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, उन्होंने 86 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और उनका अच्छा साथ दिया टॉड मर्फी ने, जो कि 39 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम को लीड दिलवाई।
वहीं तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड दूसरी पारी की शुरुआत करेगा, जहां टीम चाहेगी कि वो अपने फॉर्मूले को अपनाते हुए तेज बल्लेबाजी करें और ज्यादा से ज्यादा रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखे। हालांकि इंग्लैंड के लिए यह काम इतना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है और वो इंग्लैंड के बैजबॉल फॉर्मूले को खुद पर हावी होने नहीं देती है। इंग्लैंड के बल्लेबाज कितना भी तेज क्यों न रन बनाए, मगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज लगातार विकेट निकालने में माहिर हैं। हालांकि इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों पर काफी कुछ निर्भर रहेगा क्योंकि उन्होंने इस पूरे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और हो सकता है आज भी वो अपना तेवर दिखाने में पीछे ना रहें।
वहीं इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि वो या तो जीत हासिल कर ले या फिर किसी तरह मुकाबले को ड्रॉ करा दे। वहीं इंग्लैंड हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। अगर यह मैच ऑस्ट्रेलिया हार जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबर रहेगा और ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगा, क्योंकि वो पिछले एशेज सीरीज का चैंपियन रहा था। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत लेता तो फिर टीम 22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज जतेगी। तो अब देखने वाली बात होगी कि आगे इस मुकाबले में क्या होता है और क्या नतीजा निकलता है।