Ashes 4th Test : England ने चौथे टेस्ट के लिए Playing-11 का किया ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ashes 4th Test : England ने चौथे टेस्ट के लिए Playing-11 का किया ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले जीत कर अपनी स्थिति

 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें तीन मुकाबले हो चुके है और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 2-1 सीरीज में आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से 23 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने आज ही प्लेइंग -11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बदलाव देखने को मिल रहा है।
1689591705 james
सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले जीत कर अपनी स्थिति मजबूत की है जबकि तीसरा मुकाबला मेजबान टीम ने जीता था और सीरीज में शानदार वापसी की हैं। अगर इंग्लैंड को यहाँ सीरीज में बने रहना हैं तो ओल्ड ट्रैफर्ड में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। जिसके लिए उन्होंने अपनी बेस्ट प्लेइंग- 11 उतारने का फैसला किया है। चौथे मैच की प्लेइंग में बदलाव केवल गेंदबाज़ी क्रम में किया गया हैं। जिसमें ओली रॉबिंसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को फिर से प्लेइंग में शामिल किया गया है।

जेम्स एंडरसन की बात करें तो सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके कारण उन्हें तीसरे मैच से ड्राप कर दिया गया था। एंडरसन ने पहले दो मैच की चार परियों में केवल तीन विकेट ही हासिल किए थे। वहीँ रॉबिंसन ने तीन मैच की पांच पारियों में 10 विकेट झटके थे। हालांकि तीसरे मैच में रॉबिंसन को एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ था। एंडरसन के आने के बाद इंग्लैंड का फास्ट बोलिंग अटैक इस प्रकार होगा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स। वहीं मोईन अली स्पिन गेंदबाज़ी का जिम्मा संभालेंगे। जबकि कप्तान बेन स्टोक्स टीम के पांचवें तेज़ गेंदबाज़ होंगे। अब देखना होगा जेम्स एंडरसन जो टेस्ट क्रिकेट में 688 ले चुके हैं वो अपने अनुभव से इंग्लैंड को करो या मारो के मुकाबले में जीत दिला पातें हैं या नहीं।
1689591738 mark woodd (3)
चौथे मैच में कप्तान बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा हथियार होगा मार्क वुड की तेज़ गेंदबाज़ी, जिन्होंने तीसरे मैच में अपनी तेज़ रफ़्तार की गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को पानी पीला दिया था। तीसरे मैच में मार्क वुड प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए  थे। जबकि बल्ले से भी उन्होंने पहली पारी में 8 गेंदों पर 24 और दूसरी पारी में 8 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए थे और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। चौथे मैच में भी बेन स्टोक्स मार्क वुड से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। जबकि बल्लेबाज़ी में बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, हैरी ब्रूक पर भरोशा कायम रखा है। विकेट कीपर के तौर जॉनी बेयरस्टो को ही टीम में शामिल किया गया है। अब देखना होगा बेन स्टोक्स इस प्लेइंग-11 से चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दे पाती है या नहीं।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।