इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज भी खेली जा रही है, जहाँ सोमवार को मैच का चौथा दिन खेला गया जहाँ इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर सिमट गयी। इस दौरान जो रुट ने दूसरी पारी में 46 रन की बेहतरीन इनिंग खेली लेकिन इस पारी में उन्होंने एक बड़ी गलती की जो उन्होंने अपने 131 टेस्ट मैच के करियर में कभी नहीं की थी। जिसके चलते वो एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जब इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी चल रही थी और क्रीज़ पर जो रुट मौजूद थे। लेकिन उस समय इंग्लैंड के ऊपर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो ने दबाव बना के रखा हुआ था। लेकिन जो रुट ने इस दबाव को हटाने के लिए वो शॉट खेले जो अक्सर उनके बल्ले से देखने को नहीं मिलते है। पहले दिन की शुरुआत में उन्होंने पैट कमिंस और बोलैंड जैसे तेज़ गेंदबाज़ो पर उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाकर रन बटोरे और इंग्लैंड की रन गति को बढ़ाया।
लेकिन इस ‘बैजबॉल’ यानी आक्रामक रूप से खेलने के प्रयास में जो रुट दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ नाथन लियोन के आगे एक बड़ी गलती कर बैठे और 46 निजी स्कोर पर स्टंप्स आउट हो गए। पारी के 26वें ओवर में लियोन गेंदबाज़ी करने आए और जो रुट ने ओवर की पहली ही गेंद पर आगे बढ़ कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और वो गेंद को मिस कर गए और फिर विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप्स आउट कर दिया और रुट की 46 रन की छोटी पारी समाप्त हुई। इतना ही इसी के साथ रुट टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चुके गए।
बता दें कि यह पहली बार हुआ कि जो रुट अपने 131 टेस्ट मैच करियर के दौरान में स्टंप्स आउट हुए है। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में बिना स्टंप्स आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच रह गए। रुट के नाम 131 टेस्ट मैचो में 11,168 रन है, अगर वो 247 रन और बना लेते तो वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते थे। फ़िलहाल यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ शिवनरेन चंद्रपॉल के नाम है। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बिना स्टंप आउट हुए 11, 414 रन बनाए है। इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम है। चंद्रपॉल और रुट के बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का नाम है जिन्होंने बिना स्टंप आउट हुए टेस्ट क्रिकेट में 8,800 रन बनाए, उनके बाद विराट कोहली है, जिन्होंने 8195 रन बनाए है और फिर पांचवें नंबर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने बिना स्टंप आउट हुए 7,419 रन बनाए है।
वहीँ मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए लिए थे और आज पांचवें दिन का खेल खेला जाएगा जहाँ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 174 रन चाहिए जो इंग्लैंड के गेंदबाज़ो के सामने आसान नहीं होने वाला है।