इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। जहाँ पहले दिन का खेल सम्पात होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का अच्छा स्कोर बना लिया है। क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ 85 रन और एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर मौजूद है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ किए। जैसे स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पुरे किए तो टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने भी टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है और वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाज़ों के क्लब में शामिल हो गए है
वॉर्नर ने कल पारी की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छा स्टार्ट दिलाया और 88 गेंदों पर 1 छक्का और 8 चौकों की मदद से 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालंकि वो अपनी इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए और 30वे ओवर में जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन उसे पहले डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां अर्धशतक लगाया और वो भी केवल 66 गेंदों पर। इसी के साथ डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में 75 या उसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों के क्लब में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। डेविड वॉर्नर ने अपने अभी तक के टेस्ट करीयर में 75 या उसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 बार 50 या उसे ज्यादा के स्कोर बनाए है, जो सिर्फ वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट से कम है।
वीरेंद्र सहवाग जो अपने तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते है, उन्होंने अपन टेस्ट करियर में 75 या उसे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 39 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में दूसरे नंबर है और उन्होंने यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में 33 बार किया है। वहीँ वॉर्नर अब इस लिस्ब में तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वॉर्नर, ट्रैविस हेड और स्मिथ के अर्धशतकों की मदद से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 339 रन बना लिए है। वॉर्नर 66 और ट्रैविस हेड ने 77 रन की बेहरीन पारी खेली। जबकि स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर अभी क्रीज़ पर मौजूद है। वहीँ इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी में जोश टंग और जो रुट ने दो दो विकेट हासिल किये हैं