मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी

इस समय मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में खेल रहे हैं। वह 70 वनडे

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और यदि वह 15 दिन के अंदर समर्पण नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शमी इस समय भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के किंग्सटन में दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। 
शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। शमी और उनके भाई हासिद अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। 
1567433831 screenshot 3
कोलकाता की अलीपुर अदालत ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमी के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया है और उन्हें 15 दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए भी कहा है। शमी 15 दिनों के अंदर जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
तेज गेंदबाज शमी ने 2019 के एकदिवसीय विश्वकप में भारत के सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में खेल रहे हैं। वह 70 वनडे में 131 विकेट और 42 टेस्ट मैच में 151 विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।