IPL 2021 नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा झटका,विजय हजारे ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2021 नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा झटका,विजय हजारे ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट से बाहर

पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) को बड़ा झटका लगा

पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar) को बड़ा झटका लगा है. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया है.मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सीरीज शुरू करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं था। आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर के लिए बहुत बड़ा झटका है। उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली है और वे 22 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। मुंबई की टीम ने इसी महीने से शुरू होने वाली विजय हजारे एकदिवसीय श्रृंखला के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। 


1613204114 675208 01 02 1 948174 1612598959


बता दें कि 21 वर्षीय अर्जुन को इस साल पहली बार किसी सीनियर टीम में शामिल किया गया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने मौका दिया था। अर्जुन ने इलीट ई लीग ग्रुप मैच से अपना डेब्यू किया और उस मुकाबले में उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट लेकर 21 रन लुटाए।अर्जुन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपने 100 संभावितों में शामिल जरूर किया था लेकिन अभ्यास मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। यहां वे  काफी संघर्ष करते दिखाई दिए। अभ्यास मैचों में उन्होंने टीम डी के लिए चार मुकाबले खेले, लेकिन इनमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने चार मैचों में चार विकेट चटकाए। जबकि बल्लेबाजी में भी तीन मैचों में वे सिर्फ सात रन ही बना सके।


1613204136 arjun tendulkar


बाएं हाथ के गेंदबाज अर्जुन ने इस साल की आईपीएल नीलामी के लिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। वे उन 1097 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपना नामांकन कराया है। अर्जुन ने यहां अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।