आईपीएल का 13वां सीजन अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। कोरोना सकंट की वजह से आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला जा रहा है। आईपीएल 2020 के 55वें मुकाबले में बेशक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बीती रात दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले में हार गई हो,लेकिन बावजूद इसके कप्तान कोहली की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले का हिस्सा बनी बॉलीवुड अभिनेत्री और कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी बीती रोज अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में वाइट डे्रस पहने नजर आई। वहीं दिल्ली और बैंगलोर के बीच हुए मैच में विराट की टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बीच खास बात यह रही हार का उसके प्लेऑफ की राह में कोई असर नहीं पड़ा और आरसीबी टीम ने 14अंकों के साथ प्लेऑफ का अपना टिकट पक्का कर लिया है।
वाइट ड्रेस में अनुष्का
अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में विराट कोहली की टीम आरसीबी और दिल्ली के बीच मुकाबला सोमवार को खेला गया। इस दौरान विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा जो जल्द ही मां बनने वाली हैं , स्टैंड्स में वाइट ड्रेस पहने हुए दिखीं।
बहुत बार अनुष्का के स्टैंड्स में होने के बाद भी विराट कोहली की टीम आरसीबी को हार मिली है और सोशल मीडिया पर उन्हें अनलकी तक कहा गया है,मगर इस बार उनके फैंस का कहना है कि अनुष्का अभी प्रेग्नेंट है और कोई निगेटिव बात उनके बारे में नहीं बोलेगा।
लोगों ने कही ये बात…
कोई निगेटिव बात नहीं
कमेंट्स से अनुष्का को बचाओ
लोगों ने कहा अनुष्का 10 गुना खूबसूरत दिख रही हैं