टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान,शमी और संजू को जगह न मिलने पर फैंस भड़के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान,शमी और संजू को जगह न मिलने पर फैंस भड़के

सोमवार को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप

सोमवार को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का  ऐलान कर दिया है। एशिया कप में जो टीम थी लगभग वही टीम है। सिर्फ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीँ चोट के कारण रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप के से बहार है उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम शामिल किया गया है। वहीँ एशिया में कप में ख़राब प्रदर्शन करे वाले ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में रखा गया है। टीम ऐलान  होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क गए। टीम में अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और बल्लेबाज़ संजू सैमसन को नहीं शामिल करने पर फैंस काफी गुस्से में है। 
1663050607 shami
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की अगुआई रोहित शर्मा ही करेंगे,वहीँ टीम के उप कप्तान केएल राहुल होंगे। एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। और सुपर फोर में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। कहीं न कहीं भारतीय टीम को एक अनुभवी गेंदबाज़ की कमी खली थी। जिसके बाद फैंस और पूर्व खिलाड़ियों का मन्ना था की टीम में अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को होना चाहिए। शमी भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रह है। जब भी उनको मौका मिलता है। वहीँ इस साल आईपीएल में भी गुजरात को चैंपियन बनाने में शमी का बड़ा रोल था। वहीँ संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में इस बार राजस्थान को फाइनल तक ले गए थे। इस भारतीय टीम भी संजू को जब मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन किया है। उसक बावजूद उन्हें बड़े टूर्नामेंट से बहार रखा गया है। इस साल संजू ने 6 टी20 मुकाबले खेले है, जिनमें 44 की औसत से 179 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी 158 का रहा है। जोकि मिडिल आर्डर में बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के बाद सबसे ज्यादा है। लोगो का मन्ना है की ऋषभ पंत की जगह संजू को टीम में होना चाहिए था। 
अगर टीम की बात करें तो बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इसके बाद ऑलराउंडर में दीपक हूडा,हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, विकेट कीपर के रूप में टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक है, वहीँ गेंदबाज़ो में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिन गेंदबाज़ है। तेज गेंदबाजो में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह है और स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल है। वहीँ स्टैंड बाय में दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई है। तो ये है टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, आप लोगों का क्या सोचना टीम में किसको होना चाहिए या नहीं हो न चाहिए हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।