इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है। टीम की कप्तानी जॉस बटलर के हाथो में ही दी गई है। वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा भी करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यी टीम का एलान कर दिया। जिसमें टीम के स्टार ओपनर जेसन रॉय को टीम जगह नहीं मिली है। दरअसल जेसन रॉय 2021 वर्ल्ड कप के बाद से फॉर्म में नहीं दिखे है। जेसन रॉय ने 2022 में 11 टी20 मुकाबले खेले है। जिसमें मात्र 18.72 की औसत से केवल 206 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 104 का रहा है। इस दौरान रॉय ने केवल एक बार 50 से अधिक स्कोर किया है। जेसन रॉय की जगह टीम में युवा बल्लेबाज़ फिल साल्ट को लिया गया है। साल्ट का इस साल द हंड्रेड टूर्नामेंट काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। साल्ट ने 8 मैचों में 44.41 की औसत 313 रन बनाए है। वहीँ टीम में डेविड मलान की भी वापसी हुई है, जो की इस साल द हंड्रेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है। मलान ने 8 मैचों में 358 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी 148 का रहा है। वहीँ जोफ्रा आर्चर चोट के कारण काफी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है और वर्ल्ड कप के लिए भी वो टीम में नहीं होंगे।
इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जोस बटलर किसी आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड की पहली बार कप्तानी करें,हालाँकि अभी तक बटलर का कप्तानी के रूप में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ टीम का उप-कप्तान मोईन अली को बनाया गया है। अगर टीम की बात करें तो टीम इस प्रकार है -जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उप कप्तान), बल्लेबाज़ों में जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, वहीँ ऑलराउंडर के रूप में सैम करन, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स, गेंदबाज़ी में आदिल रशीद, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड है