लॉस एंजिलिस : गायक एनरिक इग्लेसियस और उनकी प्रेमिका एवं पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी अन्ना कोर्निकोवा के घर में जुड़वा बच्चे ने जन्म लिया है। अन्ना ने अपने गर्भ की बात गोपनीय रखी थी। अन्ना कोर्निकोवा (36) ने 16 दिसंबर को मियामी में बच्चे को जन्म दिया। इस जोड़े ने अन्ना के गर्भ की बात पूरी तरह से गोपनीय रखा था। अब वे बेटे निकोलस और बेटी लूसी के माता-पिता हैं।
अन्ना ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह एक नौका पर सवार नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है कि मियामी की सर्दी। इग्लेसियस ने भी सोशल मीडिया पर नौका से अपनी एक मजेदार सेल्फी साझा की है। अपनी गोपनीयता के लिए मशहूर यह दंपति 16 साल से साथ हैं।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे