साथ ही उनकी इस धांसू पारी की बदौलत जमैका ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 17.3 ओवर में 135 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।जमैका ने इस मैच को 120 रनों से जीत लिया।
बताते चले आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में केकेआर के लिए बड़ी खुशखबरी यह है की इन दिनों रसेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आंद्रे रसेल आईपीएल 2021 के दूसरे फेज मेंगेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।