अंबाती रायडू ने जताया CSK का आभार? विश्व कप 2019 की टीम में नहीं मिली थी जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंबाती रायडू ने जताया CSK का आभार? विश्व कप 2019 की टीम में नहीं मिली थी जगह

टीम इंडिया के के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईसीसी विश्व कप 2019 में जगह नहीं मिलने

टीम इंडिया के के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईसीसी विश्व कप 2019 में जगह नहीं मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान पूर्व बल्लेबाज ने कहा यह काफी निराशाजनक रहा और इस दौर में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी काफी मदद की।
1640692570 untitled 3
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिये खेलने वाले रायुडू ने कहा, जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं। मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है। अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं।
1640692648 22
उन्होंने कहा, 2019 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक रहा। मेरी वापसी चेन्नई सुपर किंग्स को समर्पित थी और उन्होंने जिस तरह से उस दौर में मेरी मदद की, मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा। सीएसके का साथ खास रहा। हमने अब तक दो आईपीएल जीते और एक फाइनल खेला। 
1640692597 21
बता दें, विश्व कप 2019 में पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडू की जगह टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर को ‘थ्री डी’ वाला खिलाड़ी बताकर भारतीय टीम में शामिल किया था। ऐसे में विश्व कप में भारतीय टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था, क्योंकि भारत को इस क्रम के लिए अपने सबसे अच्छे बल्लेबाज की कमी लगातार खली और भारत को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार तो झेलनी ही पड़ी। वहीं उस वक्त रायडू वनडे में टीम इंडिया के लिए चौथे क्रम पर सबसे अच्छा औसत रखने वाले बल्लेबाज थे।
1640692864 23
वहीं दूसरी ओर वनडे विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद 36 वर्ष के इस बल्लेबाज ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के हर स्वरूप को अलविदा कह दिया था। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। बता दें, सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले धोनी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को टीम में बरकरार रखा है।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।