अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका

भारतीय टीम के अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बुधवार को संन्यास ले लिया

भारतीय टीम के अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बुधवार को संन्यास ले लिया है। अंबाती रायुडू ने अचानक से अपनी  रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है। बीसीसीआई को रायुडू ने अपने संन्यास पर मेल भेजा है।
1562142621 ambati rayidu
बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने एक अखबार से बात करते हुए कहा है कि उनका मेल बीसीसीआई को मिला है। जोहरी ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रायुडू ने संन्यास ले लिया है और वह एक साल और आईपीएल खेलेंगे। 

जगह नहीं मिली थी विश्व कप टीम में 

विश्व कप 2019 के लिए भारत की 15 सदस्यों की टीम में आंध्र प्रदेश के क्रिकेटर अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिली थी। अंबाती को शामिल ना करने पर कई चर्चाएं भी की गई थी। इतना ही नहीं जब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऑलराउंडर विजय शंकर चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए तब भी टीम में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं चुना गया। शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में ऋषभ पंत को ताे वहीं विजय शंकर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।
1562143163 shikhar dhawan vijay sankar
 विश्व कप टीम में जब शंकर को रायुडू की जगह लिया गया तो कई क्रिकेट फैन्स ने बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे। क्योंकि रायुडू ने उससे पहले बहुत बेहतरीन क्रिकेट खेला था। शंकर को विश्व कप टीम में चुनने जाने पर बीसीसीआई ने बताया था कि तीनों विभागों में काबिलियत के बूते पर शंकर को लिया गया है।
1562143217 raydu
 इसके बाद रायुडू ने ट्वीट करते हुुए कहा था कि, उन्होंने विश्व कप देखने के लिए 3डी  ग्लास ऑर्डर किए हैं। चोट की वजह से विश्व कप में शंकर के बाहर होने के बाद भी रायुडू की बजाए मयंक अग्रवाल को तवोजो दी गई। 
1562143273 ambati
रायुडू के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो कुल 55 वनडे इंटरनेशनल मैच रायुडू ने खेले हैं। इस दौरान रायुडू ने 1694 रन बनाए हैं और उसमें 10 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही रायुडू ने टी20 में 6 मैचों में 42 रन ही बनाए हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलते हुए अंबाती ने 3000 ाप 147 मैचों में बनाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।