IPL2022: हार के साथ साथ लखनऊ के कप्तान पर दोहरी मार, भरना होगा जुर्माना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: हार के साथ साथ लखनऊ के कप्तान पर दोहरी मार, भरना होगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बुधवार के मुकाबले में हार मिली और उनके कप्तान केएल राहुल को

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बुधवार के मुकाबले में हार मिली और उनके कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के हाथों मिली इस हार के बाद दोहरा झटका लगा है। राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लगाया गया है।  सिर्फ राहुल ही नहीं बल्कि लखनऊ के खिलाडी मार्कस स्टोयनिस को भी मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है।
1650447428 untitled(7)
आउट होने के बाद स्टोयनिस बीच मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे और लाइव मैच में गाली देते नजर आए। स्टोयनिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि राहुल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के तहत गलती को मानते हुए अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। राहुल पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा है। वहीं, स्टोयनिस ने भी लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंध को कबूल कर लिया है।  
1650447470 untitled(8)
आपको बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स को को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद लखनऊ की टीम तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।