बीसीसीआई ने हाल ही में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया हैं। ये पोस्ट 5 महिने से खाड़ी पड़ा था। अजीत अगरकर से पहले भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा थे। वहीं अजीत अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनते ही बीसीसीआई ने इस पोस्ट की सैलरी बढ़ाने का भी निर्णय लिया हैं। और सैलरी को 40-50 या 100 प्रतिशत ही नहीं बल्कि 200 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया हैं। तो आइए जानते है कि अब अजीत अगरकर की सैलरी कितनी होने वाली हैं।
दरअसल जब तक चेतन शर्मा भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर थे, तब तक इस पोस्ट की सैलरी थी सालाना 1 करोड़ रूपए। वहीं जब यह पद खाली हुआ तो सैलरी को अपग्रेड करने के बारे में नहीं सोचा गया था, मगर अजीत अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनते ही बीसीसीआई ने सैलरी को 200 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो कि कल होने वाली बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में ऑफिशियली अनाउंस कर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजीत अगरकर पहले इस पद को संभालने के लिए तैयार नहीं थे, जिसकी वजह सैलरी ही थी। अजीत अगरकर चीफ सेलेक्टर के पहले दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच भी थे। उसके अलावा उन्होंने मुंबई की सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता पद पर भी रह चुके हैं और साथ ही साथ कमेंट्री का काम भी कर चुके हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो उनकी सैलरी मुख्य सेलेक्टर की तुलना में ज्यादा थी। इसी वजह से बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर पद के लिए सैलरी बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि इस पर पूर्ण रूप से फैसला कल मीटिंग के दौरान लिया जाएगा। वहीं बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि वो अजीत अगरकर के साथ जो और भी सेलेक्ट होंगे उनकी भी सैलरी में अपग्रेड हो सकता हैं। हालांकि यह बस क्यास हैं। सहायक सेलेक्टर की सैलरी 90 लाख सालाना है।
वहीं खबर के अनुसार बीसीसीआई अगरकर को सीनियर होने की वजह से सेलेक्टर पद पर बैठाना चाहता था। इसके अलावा बीसीसीआई की मांग थी कि उस खिलाड़ी को सेलेकटर बनाए, जिसने अंतराष्ट्रीय करियर में टी20 भी खेला हो और इसमें अगरकर बिल्कुल फिट थे। और यही खास वजह रही कि अगरकर की वजह से सिर्फ बीसीसीआई ने सैलेरी को बढ़ाने का निर्णय लिया। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगरकर ने कल पहली बार बतौर चीफ सेलेकटर टीम भारतीय टी20 टीम का चयन किए, जोकि वेस्टइंडीज टूर पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली हैं।