बॉक्सिंग डे टेस्ट में खूब चला अजिंक्य रहाणे का बल्ला, पांच मैचों में ठोके इतने शतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्सिंग डे टेस्ट में खूब चला अजिंक्य रहाणे का बल्ला, पांच मैचों में ठोके इतने शतक

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन टीम के लिए जोड़े। वहीं दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ है। वहीं केएल राहुल 122 रन पर और अजिंक्य रहाणे 40 रन पर नाबाद हैं।
1640608730 23
दरअसल, रहाणे पिछले कुछ वक्त से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसे में उनकी यह पारी उन्हें काफी ज्यादा आत्मविश्वास दिला सकती है। हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में अबतक रहाणे का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।
1640608624 20
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में अभीतक पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं और इन पांच मैचों में उनका बल्ला जमकर बोला है। बता दें,  रहाणे ने पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट में अबतक नौ बार बल्लेबाजी की है, जिसमें से उनके बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान वह एक बार नर्वस नाइनटीज का भी शिकार हो चुके हैं।

बता दें,बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में रहाणे ने अभी तक छह बार 40 या उससे ज्यादा रन बनाये हैं। ऐसे में उन्होंने 51, 96, 147, 48, 34, 1, 112, नाबाद 27 और नाबाद 40 रन जड़े हैं। यही नहीं रहाणे दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी पहली पारी में 40 रन बनाकर नाबाद हैं। इस दौरान उन्होंने 81 गेंदों पर आठ चौके जड़े हैं।  
1640608647 22
 वहीं 33 साल के रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 79 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 234 पारियों में 39.30 की औसत और 49.19 की स्ट्राइक रेट से 4795 रन बनाए हैं। वहीं रहाणे के नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए अबतक 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
Girl in a jacket
Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।