बता दें,बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में रहाणे ने अभी तक छह बार 40 या उससे ज्यादा रन बनाये हैं। ऐसे में उन्होंने 51, 96, 147, 48, 34, 1, 112, नाबाद 27 और नाबाद 40 रन जड़े हैं। यही नहीं रहाणे दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी पहली पारी में 40 रन बनाकर नाबाद हैं। इस दौरान उन्होंने 81 गेंदों पर आठ चौके जड़े हैं।
वहीं 33 साल के रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 79 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 234 पारियों में 39.30 की औसत और 49.19 की स्ट्राइक रेट से 4795 रन बनाए हैं। वहीं रहाणे के नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए अबतक 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।