MS Dhoni का फैन निकला हवाई जहाज का पायलट, फ्लाइट में अनाउंसमेंट के दौरान कप्तानी न छोड़ने को कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MS Dhoni का फैन निकला हवाई जहाज का पायलट, फ्लाइट में अनाउंसमेंट के दौरान कप्तानी न छोड़ने को कहा

यह वीडियो 6 अप्रैल की है, मगर कल से यह काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें महेंद्र

आईपीएल का फेस्टिवल शुरू हो चुका है और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे है वैसे-वैसे रोमांच भी इस खेल का बढ़ता जा रहा हैं। वहीं पूरी दुनिया के चहेते महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी कप्तानी से सीएसके को जीत तो दिला ही रहे हैं, साथ ही साथ लोगों का भी दिल जीत रहे हैं, अपने एटीट्यूड से, मैदान में अपने फैसले से, अपनी बात से। वहीं कल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एम.एस धोनी की फैन फॉलोइंग बढ़-चढ़कर देखने  को मिली। 
1681115602 1
दरअसल यह वीडियो 6 अप्रैल की है, मगर कल से यह काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ लखनऊ से मुंबई खेलने के लिए फ्लाइट से रवाना हो रहे थे। उसी दौरान जब फ्लाइट टेक-ऑफ करने वाली थी, उससे पहले हवाई जहाज के पायलट ने आकर पैसेंजर्स से बात की, जिसमें माही भी बैठे थे। पायलट ने शिवम मावी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे का भी नाम लेकर अभिनंदन किया और स्पेशली महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं और कप्तानी न छोड़ने का भी आग्रह किया। पायलट के इस बात को फ्लाइट में बैठे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जोकि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं।
1681115611 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पायलट ने उनके कप्तानी न छोड़ने की जो मांग की हैं, उसके पीछे का रिजन यह है कि 3 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में, जहां चेन्नई के सामने लखनऊ सुपरजाएंट्स खड़ी थी, उस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने 13 वाइड और 3 नो-बॉल फेंके थे, जिस वजह से चेन्नई की टीम हार से बच गई थी, हालांकि टीम ने लखनऊ को 218 का टारगेट ही इतना बड़ा दिया था कि इतने वाइड-नो के बावजूद जीत ली थी। वहीं उस मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सीएसके के कप्तान एम.एस धोनी ने एक बड़ी बात कह दी थी, कि अगर गेंदबाजों को इस तरह से नो-वाइड फेंकना है तो उन्हें फिर किसी और कप्तान के अंडर खेलना होगा। 

इसी कड़ी में पायलट ने धोनी से आग्रह किया कि माही कप्तानी न छोड़े। वैसे धोनी की टीम ने लखनऊ के बाद 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें चेन्नई ने आसानी से मुकाबले को जीत लिया था। उस मुकाबले में सीएसके गेंदबाजों ने सिर्फ 5 वाइड दिए थे। अब टीम का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।