फिर से  Naveen-ul-haq ने Virat Kohli को ठहराया गलत, बोलेः-मेरी कोई गलती नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर से  Naveen-ul-haq ने Virat Kohli को ठहराया गलत, बोलेः-मेरी कोई गलती नहीं

बीते आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें

बीते आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें विराट कोहली और लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच एक तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। वहीं मैदान पर हुए इस घमासान के बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों आमने-सामने हुए और कई बार एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखे थे। दोनों के इस झगड़े को बीत कई दिन हो चुके है, मगर लगता है यह मुद्दा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा हैं।
1686896929 1
दरअसल दोनों के बीच का मामला ऐसा लग रहा था कि शांत हो चुका है, मगर नवीन उल हक ने एक बार फिर से इस मुद्दे पर अपनी तरफ से एक बयान दिया है और विराट कोहली को गलत ठहराया हैं। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली जब हाथ मिला रहे थे तो उन्होंने ही झगड़े की शुरुआत की। मुझे भी जवाब देना ही था और वो समय बातें करने का नहीं था। वहां उपस्थित खिलाड़ियों को पता है कि मैंने कितना संयम दिखाया। जब मैं बल्लेबाजी करने गया था तब क्या हुआ था। खिलाड़ियों के हाथ मिलाने के समय के वीडियो सबके पास हैं।
1686896940 2
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैं दूसरे खिलाड़ी की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर खींचा। मैं भी इंसान हूं प्रतिक्रिया तो दूंगा ही। आप इसे मेरी गलती बता सकते हैं या कुछ और कह सकते हैं, लेकिन ये मेरी आदत है। चाहे विरोधी टीम का कोई छोड़ा खिलाड़ी हो या फिर क्लब मैच या आइपीएल। मैं सभी में एक जैसा हूं। मैं किसी से कुछ गलत कहता नहीं और किसी से कुछ गलत सुनना पसंद भी नहीं करता।
1686896950 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों के बीच की झगड़े में गौतम गंभीर भी आ गए थे। हालांकि उस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा था। पर जीत के बावजूद रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर लीग स्टेज तक ही खेल पाए, वहीं लखनऊ की टीम ने अपनी जगह एलिमिनेटर में बनाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।