जीत हासिल कर Virat ने किया Anushka को वीडियो कॉल, तस्वीर वायरल, फैंस ने कहाः-सबसे खूबसूरत पल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीत हासिल कर Virat ने किया Anushka को वीडियो कॉल, तस्वीर वायरल, फैंस ने कहाः-सबसे खूबसूरत पल

विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया। उनकी कल की पारी टीम के लिए काफी

कल विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया। उनकी कल की पारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण पारी थी क्योंकि अगर कल का मुकाबला आरसीबी हार जाती तो फिर प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता था। हालांकि कल आरसीबी शान से जीती और जीत के हीरो रहे विराट कोहली। वहीं मुकाबला जब खत्म हुआ तब उन्होंने फिल्ड पर रह कर ही अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग इस तस्वीर को पसंद कर रहे है और साथ ही साथ उस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
1684481609 1
दरअसल कल अपने दिन को स्पेशल बनाने वाले विराट कोहली ने अपनी लाइफ के स्पेशल इंसान को फील्ड पर रह कर ही वीडियो कॉल किया। जिसे पीछे से कैमरामैन ने भी कैप्चर कर लिया।वहीं विराट-अनुष्का के बीच वीडियो कॉल की तस्वीर सोशल मीडिया पर लोग खुब पसंद के साथ-साथ कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखाः- शतक लगाने के बाद विराट अनुष्का के साथ वीडियो कॉल पर।  क्या जबरदस्त तस्वीर हैं। दूसरे यूजर ने लिखा खूबसूरत पल। और भी कई लोगों ने इसी तरह की मिली जुली बात विरुष्का के लिए लिखे।
1684481624 1
वहीं विराट कोहली के सेंचुरी को सराहने के लिए अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तस्वीर लगाकर लिखीः- वो बॉम्ब हैं, क्या जबरदस्त इंनिंग। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ने 2017 में शादी की थी और उनकी एक बेटी भी हैं, जिसका नाम दोनों ने मिलकर वामिका रखा हैं। दोनों एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते दिखते हैं। अनुष्का ने पहले एक इंटरव्यू में कही भी थी कि वो इस दुनिया के सबसे महान इंसान से शादी की हैं। दोनों ने मिलकर हाल ही में एक फाउंडेशन को लॉन्च किया है, जिसका नाम उन्होंने रखा है-सेवा। अनुष्का आरसीबी के लगभग सभी मैच को देखने ग्राउंड पर आती हैं, मगर कल वो स्टैंड में नहीं थी। 
1684481637 347028723 958359435317671 7870933551602288846 n
वहीं मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली की शतक और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस की जबरदस्त पारी की मदद से आरसीबी मुकाबले को आसानी से जीत ली। वहीं अगला मुकाबला इस टीम का गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैं, जिसे जीतकर आरसीबी हर हाल में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।