भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करना है या गेंदबाजी, इसका फैसला ही भूल गए। ऐसा क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता हैं। मगर जब यह हुआ तब सामने खड़े मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का भी चेहरा देखने लायक था। दोनों ने रोहित को सोच में पड़ते देख हंसने लगे थे। रोहित शर्मा टॉस के बाद सोचने लगे कि उन्हें करना क्या हैं।
दरअसल आज 3 मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में दोनों टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टॉम लाथम जो है फील्ड पर आए टॉस के लिए, जिसमें रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और लॉथम ने हेड का कॉल किया। फिर सिक्का जब मैदान पर गिरा तब मैच रेफरी ने रोहित शर्मा की तरफ टस जीतने का इशारा किया। तभी रोहित पहले श्रीनाथ को ही बताने लगे थे कि वो गेंदबाजी करना चाह रहे हैं। मगर उन्हें बताने से पहले ही अपना फैसला भूल गए और कुछ देर तक अपने हाथ को सिर पर रख कर सोचने लगे कि मुझे पहले क्या करना हैं। कुछ देर बाद उन्होंने बताया कि वो गेंदबाजी करने वाले हैं।
श्रीनाथ को अपना फैसला बताने के बाद जब वो कमेंटेटर रवि शास्त्री से वार्तालाप शुरू किया तब उन्होंने कहा कि “मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की, हम मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहते थे, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह हमारे लिए अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी। ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया। अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन हमने क्यूरेटर से सुना है कि यह खेल में कोई भूमिका नहीं निभाएगी। हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम पुरानी टीम के साथ ही खेल रहे हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि “हम यहां पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भी पहले गेंदबाजी कर सकते थे, इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि यह विकेट कैसा खेलेगा। आखिरी मैच शानदार रहा। हमनें बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और यहां भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। यहां से अनुभव हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैच जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी काम आएगा। ईश सोढ़ी अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। इसलिए हम पुरानी टीम के साथ ही खेल रहे हैं।