Asia Cup में जीत हासिल करने के बाद Kapil Dev ने की भारतीय टीम की तारीफ, Siraj का भी बढाया उत्साह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia cup में जीत हासिल करने के बाद Kapil Dev ने की भारतीय टीम की तारीफ, Siraj का भी बढाया उत्साह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए तारिफों के पुल बांधे हैं। भारतीय टीम हाल ही में एशिया कप में जीत हासिल की है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से एकतरफा तरीके से हराकर भारत ने 8वीं बार इस टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम की जबरदस्त गेंदबाजी को देखते हुए कपिल देव ने भारतीय टीम के मिया मैजिक कहे जाने वाले मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की है।

1 12

कपिल देव किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, वहां उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ”मुझे लगता है कि अगर हम शीर्ष चार में आ गए तो काफी अच्छा होगा। उसके बाद कई चीजें भाग्य पर निर्भर होती हैं। हम अभी यह नहीं कह सकते कि हम प्रबल दावेदार हैं। हमारी टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है, वह खेलने और चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार है। उन्हें पूरे जोश के साथ खेलना चाहिए और आनंद लेना चाहिए।”

2 11

इसके अलावा कपिल देव ने सिराज की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने सिराज को लेकर कहा है कि ”यह अद्भुत है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आजकल सभी महाद्वीपों में हमारे तेज गेंदबाज सभी 10 विकेट ले रहे हैं, यह सोने पर सुहागा है। एक समय था जब हम स्पिनरों पर निर्भर रहते थे, अब ऐसा नहीं है।” इसके बाद उन्होंने एशिया कप फाइनल मुकाबले को लेकर भी कहा है कि ”एक प्रशंसक के रूप में मैं बहुत करीबी मैच देखना चाहता हूं लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में मुझे लगता है कि हम उन्हें 30 रन पर आउट कर दें और जीत जाएं। एक दर्शक के तौर पर शायद थोड़े करीबी मैच बेहतर होते।”

3 12

विश्व कप की बात करें तो भारत की 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। हालांकि विश्व कप के लिए भारत के स्क्वाड के दो मेंबर इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं। अक्षर पटेल को हाथ में चोट आ गई है तो वहीं श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लगी है। तो अब यह देखना है कि दोनों खिलाड़ी कब तक पूरी तरह से फिट होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।