जबरदस्त प्रदर्शन के बाद पुजारा ने खोला अपनी सफलता का राज, सीएसके को लेकर दिया बड़ा बयान   - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जबरदस्त प्रदर्शन के बाद पुजारा ने खोला अपनी सफलता का राज, सीएसके को लेकर दिया बड़ा बयान  

इसके बाद उन्होंने जम कर मेहनत की और आगे बढ़े, वहीं पूजारा ने आगे बताया कि अपने गेम

भारत के टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों अपने काउंटी क्लब के लिए किए गए परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी टीम सेंसक्स के तरफ से खेलते हुए 9 मैचों में कुल 634 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. पुजारा का यह परफॉर्मेंस कहीं ना कहीं भारतीय टीम के सेलेक्टर्स को जरूर आकर्षित कर सकती है. पुजारा आईपीएल में भी पिछले साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे, जोकि तब चैंपियन भी बनी थी. पर उस सीजन में पुजारा को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. 
1663485525 1
उस वक्त टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. और उस वक्त सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, जिनका टीम चलाने का पहला फॉर्मूला ही होता है कि वो टीम में खिलाड़ी को लेकर ज्यादा परिवर्तन न करें. वो खिलाड़ियों को कब सारे मौके देते हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके चार बार चैंपियन बने हैं. उस टीम में होना ही खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात होती है. हालांकि पुजारा को इस टीम से कुछ शिकायत भी हैं. उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलने थी, जिसकी वजह से उन्होंने कहा कि  “मैं एक साल पहले सीएसके का हिस्सा था और जब मैंने कोई मैच नहीं खेला और लोगों को तैयारी करते देखा, तो मैंने खुद से कहा कि अगर मैं छोटे प्रारूप में खेलना चाहता हूं तो मुझे हमेशा अपने विकेट की कीमत लगानी होगी और छोटे प्रारूप में आपको शॉट लगाने पड़ते हैं.
1663485533 2
इसके बाद उन्होंने जम कर मेहनत की और आगे बढ़े, वहीं पूजारा ने आगे बताया कि अपने गेम को इंप्रूव करने के लिए वो जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंडी फ्लावर की मदद ली और अपने कुछ शॉट्स पर काम किया. उन्होंने इसको लेकर कहा कि “मैंने रॉयल लंदन वन-डे कप से पहले इस पर काम किया. मैं ग्रांट फ्लावर के पास गया और मैंने उनसे बात की कि कुछ शॉट हैं जिन पर मैं काम करना चाहता हूं. जब हम ट्रेनिंग कर रहे थे, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उन पर बहुत अच्छा अमल कर रहा हूं और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला. मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ लॉफ्टेड शॉट्स पर काम करता रहूं तो मैं छोटे प्रारूपों में भी सफल हो सकता हूं.”   
1663485541 3
पुजारा के इस बात से हम समझ सकते है कि कहीं ना कही वो टेस्ट के अलावा वनडे और टी 20 भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने का सोच रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो पुजारा के फैंस को काफी खुशी होगी, क्योंकि कहीं ना कहीं दिनेश कार्तिक की तरह पुजारा का सपना भी पूरा  होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।