Prithvi Shaw के खराब प्रदर्शन के बाद Virender Sehwag ने लगाई फटकार, बोले Shubman Gill को देखो… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prithvi Shaw के खराब प्रदर्शन के बाद Virender Sehwag ने लगाई फटकार, बोले Shubman Gill को देखो…

मंगलवार को गुजरात टाइटंस क खिलाफ भी केवल पांच गेंद खेलकर बड़ा शॉट मरने के प्रयास में मोहम्मद

आईपीएल 2023 में इस बार काफी शानदार मुकाबले हो रहे है। अभी सीजन की शुरुआत ही और कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी  प्रभावित किया है। जैसे सीएसके के लिए खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले दोनों ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ कर ऑरेंज कैप होडलर है, जबकि शुभमन गिल भी पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। 
लेकिन वहीँ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो शुरुआती मैचों में अपनी चाप छोड़ने में असफल रहे है। जैसे दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपन कर रहे पृथ्वी शॉ, जो की अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है और डोमेस्टकी क्रिकेट में भी इस साल काफी धमाल मचा के आ रहे है, लेकिन आईपीएल के पहले दोनों मैचों में वो फ्लॉप रहे है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस क खिलाफ भी केवल पांच गेंद खेलकर बड़ा शॉट मरने के प्रयास में मोहम्मद शमी की गेंद पर सर्किल के अंदर कैच आउट हो गए। इस खराब शॉट के बाद भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने शॉ को शुभमन गिल और ऋतुराज से सिखने की सलाह दी है। 
1680686023 shubamn gill 0
उन्होंने कहा, ‘वह कई बार इस तरह के शॉट खेलकर आउट हुए हैं… लेकिन उन्हें भी अपनी गलतियों से सीखना चाहिए, है ना? शुभमन गिल को देखिए, जिन्होंने उनके साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला और अब भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 खेल रहे हैं, लेकिन शॉ अभी भी आईपीएल में संघर्ष कर रहे हैं। उसे इस आईपीएल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना है और रन बनाने हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के एक सीजन में 600 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए। इसलिए शॉ को भी अपने आईपीएल स्कोर में निरंतरता बनाए रखनी होगी।’ 
1680686046 pshaw 1680622003अब देखना होगा कि  पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ आने वाले मैचों में अपनी फॉर्म में वापस लौट पाते है या नहीं। अगर शॉ को भारतीय टीम में अपनी जगह वापस बनानी है तो उन्हें लगातार अच्छे प्रदर्शन करने की जरूरत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।