भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए कल के मैच में एक हादसा होते होते रह गया. दरअसल हुआ यूं कि भारत जब दूसरी पारी में इंग्लैंड के द्वारा निर्धारित किए गए 111 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक शॉट लेन्थ गेंद पर पुल खेला और गेंद सीधा स्टैंड में जा पहुंची और जाकर सीधे एक छोटी बच्ची को लग गई, जिसके बाद यह 6 साल की बच्ची रोने लगी और फिर इंग्लैंड टीम के फिजियो दौड़कर उस बच्ची को फर्स्ट ऐड देने के लिए पहुंचे. हालांकि बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई थी और वो अब बिल्कुल ठीक हैं. बच्ची का नाम मीरा साल्वी बताया जा रहा है.
इस पूरे हादसे की तस्वीर काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पर इसमें भी जो एक तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें दिखाया जा रहा है कि रोहित बीच मैच में ही उस बच्ची से मिलने चले गए. बताया जा रहा है कि जब बच्ची को चोट लगी तब फिल्ड पर रोहित शर्मा इस बात से अंजान थे, उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ी जॉनी बेस्टो ने बताया तब वो उस बच्ची से उसी वक्त मिलने चले गए.
लेकिन हम आपको बता दें कि हकीकत में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ था. दरअसल रोहित ने बच्ची का हालचाल जरूर जाना, पर मैच के वक्त नहीं बल्कि मैच खत्म होने के बाद, और ना सिर्फ उस बच्ची से मिले बल्कि उसे टेडी बियर और चॉकलेट भी गिफ्ट किया.
फेक तस्वीर में भी हम साफ देख सकते है कि रोहित हेलमेट पहने और हाथ में बल्ला लिए ही बच्ची के पास जा पहुंचे है. इस तस्वीर को एडिट करके इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया है,जिसे लोग पसंद भी कर रहे है और साथ-साथ रोहित की सराहना भी कर रहें हैं, जोकि तस्वीर देखकर साफ लग रहा है कि वो एक फेक तस्वीर है.