RCB की हार के बाद कप्तान Du Plessis पर लगा बड़ा जुर्माना,Avesh Khan को भी जोश में होश खोना पड़ा महंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB की हार के बाद कप्तान du plessis पर लगा बड़ा जुर्माना,Avesh Khan को भी जोश में होश खोना पड़ा महंगा

इस मैच में आरसीबी को हार तो मिली ही लेकिन उसके बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कल आईपीएल के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी को हार तो मिली ही लेकिन उसके बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर बड़ा जुर्माना लगा है। वहीँ लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को भी बीसीसआई की तरफ से फटकार लगाई गई है। 
RCB और LSG के बीच इस मुकाबले में केएल राहुल की टीम ने विराट कोहली की टीम को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराया। इस हार के बाद फाफ डू प्लेसी के ऊपर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा है। हालाँकि डू प्लेसी की इस सीजन की यह पहली गलती थी इसलिए उन्हें 12 लाख का जुर्माना लगाया है। वहीँ मैच में लखनऊ की तरफ से 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए आवेश खान को भी मैच रेफरी से फटकार लगाई है। 
1681213650 11avesh
दरअसल आखिर गेंद पर लखनऊ को एक रन जीत के लिए चाहिए था और स्ट्राइक पर आवेश खान ही थे, हर्षल पटेल ने उनसे गेंद बिट करा दी थी लेकिन आवेश ने बाय का रन लेकर लखनऊ को जीत दिलाई जिसके बाद आवेश ने जोश में अपना हेलमेट को फेंक दिया था इसलिए उन्हें भी फटकार लगी है। हालंकि आवेश यहाँ पर किसी आर्थिक जुर्माने से बच गए उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। 
1681213747 a8836 16811534917975 1920 (1)
आईपीएल की तरफ से एक बयान आया जिसमें कहा गया “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को स्लो ओवर रेट के लिए फाइन किया गया है। ओवर रेट से सम्बधित टीम की इस सीजन ये पहली गलती है और इसी वजह से कप्तान फाफ डू प्लेसी के ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान को भी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।