शेन वार्न की मौत के बाद उन पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, फैंस सुना रहे हैं खरी खोटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेन वार्न की मौत के बाद उन पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, फैंस सुना रहे हैं खरी खोटी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन पर ऐसा कमेंट कर दिया जिसकी वजह से उन्हें

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हुआ था।  52 साल के शेन की मौत की खबर सुन कर पूरा क्रिकेट जगत सकते में है। और सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन पर ऐसा कमेंट कर दिया जिसकी वजह से उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है।

   

दरअसल उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और भारतीय स्पिनर्स को शेन वॉर्न से बेहतर बताया। एक TV प्रोग्राम के दौरान जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि वॉर्न क्रिकेट के महानतम स्पिन गेंदबाज हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा “नहीं, मैं यह नहीं कहूंगा। मेरे लिए भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन शेन वॉर्न से बेहतर थे। शेन वॉर्न के भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखें, वह काफी साधारण है, उन्होंने भारत में सिर्फ एक बार 5 विकेट हॉल नागपुर में लिया। क्योंकि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली, जो स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें सबसे महान कहूंगा।” 

उन्होंने आगे कहा “मुथैया मुरलीधरन को भारत के खिलाफ एक बड़ी सफलता के साथ, मैं अपनी किताब में वॉर्न से ऊपर रखूंगा।” आपको बता दें गावस्कर के इस कमेंट से किसी को इतनी परेशानी नहीं है मगर जिस समय पर उनका यह कमेंट आया है वो विवाद की वजह बना है। जाते जाते आपको ये भी बता दें की शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है। और इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 800 विकेट दर्ज है।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।