हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हुआ था। 52 साल के शेन की मौत की खबर सुन कर पूरा क्रिकेट जगत सकते में है। और सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन पर ऐसा कमेंट कर दिया जिसकी वजह से उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है।
There’s a time and a place… this wasn’t it.
Indian legend slammed for ‘shameful’ Warne claim >>> https://t.co/kyPYvk4oqE pic.twitter.com/HwLEGSEOA5
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 7, 2022
दरअसल उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और भारतीय स्पिनर्स को शेन वॉर्न से बेहतर बताया। एक TV प्रोग्राम के दौरान जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि वॉर्न क्रिकेट के महानतम स्पिन गेंदबाज हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा “नहीं, मैं यह नहीं कहूंगा। मेरे लिए भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन शेन वॉर्न से बेहतर थे। शेन वॉर्न के भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखें, वह काफी साधारण है, उन्होंने भारत में सिर्फ एक बार 5 विकेट हॉल नागपुर में लिया। क्योंकि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली, जो स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें सबसे महान कहूंगा।”
What does he mean “Indian spinners?”
Name one Indian spinner who has a better record than Shane Warne?
Sunil Gavaskar shouldn’t do any kind of commentary. He is such a biased creature and might go down as the worst commentator ever. #CricketTwitter https://t.co/rPrUeTmwt1
— Naveen Peiris (@_Naviya_) March 7, 2022
उन्होंने आगे कहा “मुथैया मुरलीधरन को भारत के खिलाफ एक बड़ी सफलता के साथ, मैं अपनी किताब में वॉर्न से ऊपर रखूंगा।” आपको बता दें गावस्कर के इस कमेंट से किसी को इतनी परेशानी नहीं है मगर जिस समय पर उनका यह कमेंट आया है वो विवाद की वजह बना है। जाते जाते आपको ये भी बता दें की शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है। और इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 800 विकेट दर्ज है।
Dear Sunil Gavaskar sir,
Late Shane Warne had Glen McGrath, Damien Fleming, Jason Gillespie, Brett Lee with more than 1000 test wickets in his team and yet he had 708 test wickets.if you are saying he is not the best spinner ever played then you are smoking something really bad.
— siddharth barjatya (@sidbarjatya) March 5, 2022