जिम में पसीना बहाने के बाद अपना 500वां मुकाबला कल खेलने उतरेंगे Virat Kohli, Ashwin की नजर बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिम में पसीना बहाने के बाद अपना 500वां मुकाबला कल खेलने उतरेंगे Virat Kohli, Ashwin की नजर बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने पर

कल का मुकाबला विराट के इंटरनेशनल करियर का 500वां मुकाबला होगा। पिछले मुकाबले में उन्होंने 76 रन की

कल से भारत- वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में शुरू होने वाला है, जो कि विराट किंग कोहली के लिए स्पेशल मैच होगा। कल का मुकाबला विराट के इंटरनेशनल करियर का 500वां मुकाबला होगा। पिछले मुकाबले में उन्होंने 76 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन शतक से एक बार फिर चूक गए थे। वहीं कल से शुरू होने वाले मुकाबले में रन मशीन चाहेंगे कि वो अपने इस खास मैच में शतक लगातार मैच को और भी खास बना दें। वहीं उनके साथी खिलाड़ी आर. अश्विन ने भी पहले मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। वहीं कल से शुरू होने वाले मुकाबले में भी वो अपनी कहर बरपाने वाली गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने अब तक क्या-क्या मुकाम हासिल किया है और अश्विन कौन-कौन से रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।
1689749436 1
दरअसल कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत की नजर सबसे पहले तो वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी। पहले मुकाबले को पारी और 141 रन से जीतने के बाद भारत दूसरे मुकाबले को भी जीतना चाहेगा। भारत  के लिए अपना पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त शतक लगाया था, मगर अब फिर से लोगों की नजर विराट कोहली पर होगी क्योंकि सबसे पहले तो यह उनका 500वां मुकाबला रहने वाला है और दूसरा की उन्होंने लगभग 5 साल से विदेशी सरजमीं पर शतक नहीं लगाया हैं। तो उस सुखे को भी विराट खत्म करना चाहेंगे। अगर विराट शतक लगा लेते हैं तो फिर वो डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे शतक के मामले में। ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए थे, तो वहीं विराट अब तक 110 टेस्ट मैचों में 28 शतक लगा चुके हैं। 
1689749444 2
विराट ने अब तक 110 टेस्ट. 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में विराट ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। वो एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है और सबसे ज्यादा शतक भी उन्ही के नाम हैं। उनके नाम इंटरनेशनल करियर में अब तक 75 शतक हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर है, जो कि अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने अपने हमवतन पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में रन के मामले में पीछे छोड़ दिया था। वहीं अब तक उन्होंने टेस्ट में 8555 रन, वनडे में 12898 और टी20 में 4008 रन बनाए हैं। विराट के साथ साथ आर. अश्विन भी कल से शुरू होने वाले मुकाबले को खास बना सकते हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 12 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ वो पूर्व महान खिलाड़ी अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। दोनों ने एक टेस्ट मैच में 8 बार 10 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है। वहीं एक इनिंग में पांच विकेट हॉल लेने के मामले में भी अश्विन कुंबले की बराबरी कर सकते हैं। कुंबले ने अपने करियर में 35 बार यह कारनामा किया है तो वहीं अश्विन 34 बार ऐसा करते हुए उनसे बस एक कदम दूर हैं।
1689749452 3
वहीं विराट कोहली त्रिनिदाद में होने वाले मुकाबले से पहले जिम में भी काफी ज्यादा पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। आपको पता हो कि विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि इतने मेहनत के बाद मैदान पर उनका स्पेशल मुकाबला कैसा रहता है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।