दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेल फुटबॉल के दो बादशाह पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विश्व चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेस्सी की भिड़ने की खबर जब भी आती है तो लोग का ध्यान अपने काम से हट जाता हैं। वहीं एक बार फिर से कुछ इसी तरह की खबर सामने आई हैं। दरअसल स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड से अपना नाता तोड़ कर सऊदी अरब की लीग अल-नस्र से 200 मिलियन यूरो में अपना नाता जोड़ लिया हैं। 37 साल के रोनाल्डो ने अल-नस्त्र के साथ करार 2025 तक के लिए किए हैं। वहीं अब खबर आई है कि विश्व चैंपियन अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेस्सी भी सऊदी अरब की लीग की टीम से जुड़ सकते हैं।
दरअसल लियोनल मेस्सी ने बीते दिसंबर में अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को फीफा विश्व चैंपियन बनाया था। इसके बाद वो काफी दिनों तक ब्रेक पर चल रहे थे। वहीं अब वो अपनी लीग टीम पेरिस-सेंट जर्मन से जुड़ चुके हैं और कल ही अपनी टीम के लिए विश्व कप के बाद पहला मुकाबला खेला। उन्होंने इस मुकाबले में एंगर्स के खिलाफ 72वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-0 से जीत भी दिलाई। वहीं इस टीम के दूसरे बड़े खिलाड़ी कायलियन एमबाप्पे मेस्सी के साथ इस मुकाबले में नहीं खेल पा रहे थे। वहीं जबसे मेस्सी ने अपने देश को फुटबॉल में विश्व चैंपियन बनाया है, तबसे उनकी डिमांड और भी बढ़ गई हैं। वहीं सऊदी अरब जबसे अर्जेंटीना को विश्व कप के लीग स्टेज मुकाबले में 2-1 से हराया है, तबसे वो देश फुटबॉल को आगे बढ़ाने में काफी तवज्जो दे रहा हैं। इसी वजह से इस देश की लीग टीम ने रोनाल्डो जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी को अपने साथ 200 मिलियन यूरो में जोड़ा। वहीं अब सऊदी अरब लीग की टीम अल-हिलाल की पैनी नजर लियोनेल मेस्सी पर हैं।
जी हां, खबर आ रही है कि अल-हिलाल अपनी टीम में मेस्सी को जोड़ सकते है, जोकि वर्तमान में पीएसजी की तरफ से खेलते हैं। वहीं उनकी कीमत की बात करें तो वो रोनाल्डो से भी ज्यादा महंगे साबित हो सकते हैं। अल-हिलाल की टीम मेस्सी को अगर अपने टीम में शामिल करती है तो उनकी कीमत लगभग 279 मिलियन यूरो हो सकता हैं। अगर ऐसा होता है तो ये फुटबॉल फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी क्योंकि वो एक बार फिर से रोनाल्डो-मेस्सी के जुगलबंधी को मैदान पर देख सकेंगे। रोनाल्डो के अल-नस्र से जुड़ने के बाद लोगों के दिलों से यह उम्मीद खत्म हो गई थी कि वो अब कभी रोनाल्डो-मेस्सी को एक-साथ प्रतिध्वनि के तौर पर मैदान पर खेलते दिखेंगे।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेस्सी-रोनाल्डो एक बार 19 जरवरी को आमने-सामने नजर आएंगे, जब सऊदी अरब लीग की टीम अल-नस्र और अल-हिलाल के खिलाड़ी मिलकर प्लेइंग-11 बनेंगे और उनका सामना मेस्सी की टीम पेरिस-सेंट जर्मन से होगी, जिसमें फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एमबाप्पे भी होंगे। तो तीनों ही स्टार खिलाड़ी को मैदान पर एक साथ खेलते देखने का यह फुटबॉल प्रेमियों के लिए अंतिम मौका हो सकता हैं।