भारत के बाद अब साउथ अफ्रीका में भी आईपीएल का मंच सजने वाला है. अगले साल के जनवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल के ही फ्रैंचाइजी दिखेंगे. साउथ अफ्रीका में होने वाले इस आईपीएल को मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें होंगी और सबसे खास बात यह है कि सारे छह टीमों के फ्रेंचाइजी आईपीएल के ही हैं. जैसे चेन्नई सुपर किंग्स के एन श्रीनिवासन, मुंबई इंडियंस के मुकेश अंबानी, दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल, राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले, लखनऊ सुपरजाइंट्स के संजीव गोयनका, सनराइजर्स हैदराबाद के मारन परिवार ने ही साउथ अफ्रीका के सारे फ्रेंचाइजी को खरीद लिया है.
इसमें सबसे बड़ी बोली लगाने वाली जो फ्रेंनचाइजी है वो है मुंबई इंडियनंस और चेन्नई सुपर किंग्स. दोनों ने ही 250 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. हालांकि फिलहाल ये बोली फॉरमल तरीके से नहीं लगाई गई है. इसके लिए एक तारीख तय की जाएगी, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी के ओनर बैठेंगे और तब पता चलेगा कि किसने कितने करोड़ की बोली लगाई है.
हालांकि इस बात पर मुहर लग चुकी है कि किस फ्रेंचाइजी को कौन सी टीम मिली है. तो सबसे पहले आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को जोहान्सबर्ग की टीम मिली है. इसके बाद मुंबई इंडियंस को केपटाउन मिला हुआ है. वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स को डरबन की टीम मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद को पोर्ट एलिजाबेथ मिला है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को पार्ल और दिल्ली कैपिटल्स को प्रोटियाज टीम मिली हुई है.
फिलहाल इसमें कितने खिलाड़ी खेलेंगे और कौन से खिलाड़ी किस टीम में जाएंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन इसका आयोजन 2023 के जनवरी-फरवरी में ही होने वाला है और उसी वक्त यूएई लीग भी खेला जाएगा, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कौन से खिलाड़ी किस लीग में खेलेंगे. अनुमान के अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अपने देश में होने वाले लीग में ही खेलते नजर आएंगे. इंग्लैंड के जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन भी हो सकता है कि साउथ अफ्रीका लीग में ही खेलते नजर आएंगे पर मोईन अली यूएई लीग के लिए हां कर चुके हैं.