Hazlewood-Warner के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, Aston Agar टीम से बाहर जाने वजह. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hazlewood-Warner के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, Aston Agar टीम से बाहर जाने वजह.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे हो चुकी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे हो चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका भी लगा है जिसमें जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं। अब खबर आ रही है कि टीम के स्पिनर गेंदबाज एश्टन एगर अपनी टीम को छोड़कर वापस घर की ओर लौट चलें हैं। वही मिशेल स्वेपसन भी फैमिली ईशू की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। 
1677064793 1
दरअसल एश्टन एगर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के कारण यह फैसला लिया है। एस्टर नगर पूरी तरह से फिट है और 2 मार्च को अगले शेफील्ड शील्ड मैच और 50 ओवर के मैच का फाइनल में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे जो 8 मार्च को होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने एस्टर नगर को पहले दो टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। उनकी जगह पर लगातार दो टेस्ट मैचों में दोनों नए स्पिनर को डब्यू कराया गया था।
1677064801 2
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने एश्टन एगर को लेकर कहा कि एगर की गेंदबाजी टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं है। चयनकर्ता और एस्टन एगर टीम होटल में मिले जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि वो घर लौट जाएंगे हालांकि दोनों देश के बीच जब वनडे मुकाबले का सीरीज खेला जाएगा तब संभावना बनी है कि एश्टन एगर फिर से भारत के दौरे पर वापस लौट जाएंगे। इसके साथ-साथ यह भी माना जा रहा है कि वह इसी साल के अंत में होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं में महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। तो ऑस्ट्रेलिया के फैसले से टीम और भी कमजोर नजर आती जा रही है। भारतीय टीम जहां अपनी मजबूती पेस्ट कर रही है वहीं ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आता दिख रहा है।
1677064810 3
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि मिचेल स्वेपसन भी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं हालांकि उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस भी फैमिली ईशू की वजह से वापस घर चले गए हैं मगर वह भी तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन पूरी तरह से फिट है और वह तीसरे टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। तो अब यह देखना है की दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की वापसी हो पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।